यश बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली कंपनी श्लोका इन्फोटेक ने एनीमेशन फिल्मों के वितरण और बिक्री में मदद हासिल करने के लिए किसी स्थानीय कंपनी के साथ भागीदारी स्थापित करने की योजना बनाई है।
मुंबई की श्लोका इन्फोटेक देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट या परसेप्ट पिक्चर जैसी विपणन और वितरण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी को अपना भागीदार बनाना चाहती है जिससे इसकी एनीमेशन फिल्मों के निर्माण और बिक्री में मदद मिल सके।
शिक्षा व्यवसाय के क्षेत्र में भी पहचान बना चुकी श्लोका का ग्राफिक्स और एनीमेशन कंटेंट निर्माण के लिए भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित एनीमेशन फिल्मों के डेटा बैंक वाला एक स्टूडियो भी है।
श्लोका इन्फोटेक के मुख्य कार्यकारी अनुज बत्रा ने बताया कि कंपनी ने भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित तकरीबन 9 एनीमेशन फिल्में अंग्रेजी भाषा में तैयार की हैं। इन 9 फिल्मों में से 3 को हिन्दी में डब किया जा चुका है वहीं दो को काव्य के रूप में तब्दील किया गया है। ये फिल्में 30 मिनट की हैं और इन्हें बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। भागीदार की तलाश कर लिए जाने के बाद इन फिल्मों को रिलीज किया जाएगा।
संभावित भागीदारों के नामों का खुलासा करने से इनकार करते हुए बत्रा ने कहा, ‘हम एनीमेशन क्षेत्र में विस्तार के लिए दीर्घावधि गठजोड़ की संभावना तलाश रहे हैं। हमने बड़ी एनीमेशन फीचर फिल्मों के निर्माण की योजना बनाई है जिन्हें होम एंटटेनमेंट और अन्य नए मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये रिलीज किया जा सकेगा।’
बत्रा के अनुसार श्लोका दो एनीमेशन फिल्मों के सह-निर्माण के लिए कई फिल्म निर्माण घरानों से बातचीत कर रही है। इन दोनों फिल्मों को 6 महीने में रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने एनीमेशन फॉर्मेट में विज्ञापन फिल्मों के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि परीक्षण के तौर पर हमने दो एनीमेशन विज्ञापन फिल्में तैयार की हैं। कंपनी की संवादात्मक सीडी-रोम और वीडियो सीडी की द हेरिटेज इंडिया सीरीज में डिवाइन चिल्ड्रन, सैंट्स ऑफ इंडिया, बाल हनुमान की एनीमेशन कहानियां शामिल हैं।