facebookmetapixel
दो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनीStocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: गिरावट के बाद बाजार की वापसी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारडर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलान

Mamaearth के तीसरी तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आज शेयरों में तेज उछाल

वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में Mamaearth का समेकित शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 264% बढ़कर ₹26 करोड़ तक पहुंच गया।

Last Updated- February 12, 2024 | 11:13 AM IST
mamaearth Q3 results
Representative Image

Mamaearth Q3 Results: Mamaearth की पैरेंट कंपनी, Honasa Consumer के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में लगभग 10% की बढ़ोतरी देखी गई, जो दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की बदौलत ₹474.90 प्रति शेयर तक पहुंच गये।

वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 264% बढ़कर ₹26 करोड़ तक पहुंच गया। पिछले साल इस अवधि में कंपनी को 7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में इसका शुद्ध लाभ सात गुना बढ़कर ₹80 करोड़ हो गया है।

बीते एक साल में कितना बढ़ा Mamaearth का रेवेन्यू?

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28% बढ़कर ₹488 करोड़ तक पहुंच गया। इसके अतिरिक्त, समेकित EBITDA में तेज वृद्धि देखी गई, जो साल-दर-साल 192% बढ़कर ₹34.5 करोड़ हो गई, जो कि 397 आधार अंकों की वृद्धि है।

कंपनी ने वर्ष 2023 में 122 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिसने उसकी राजस्व कमाई में बड़ा योगदान दिया। इन नए प्रोडक्ट का साल दर साल आधार पर राजस्व में बड़ा योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: Ayodhya 5-star hotel: अयोध्या में 5-स्टार होटल खोलने की योजना के बीच EaseMyTrip के शेयरों में उछाल

किन फैक्टर्स ने कंपनी की सफलता में दिया योगदान?

अपनी कमाई रिपोर्ट में, कंपनी ने कहा कि उसके प्रमुख कैंपेन जैसे “ब्यूटीफुल हो तुम” और रोज़मेरी और कलर केयर जैसे प्रोडक्ट के लिए विशिष्ट पहल ने उसकी ब्रांड प्रेजेंस को काफी मजबूत किया है। उनके कैंने के कमाल के विजुअल और हाई व्यूवरशिप के माध्यम से यह सब कुछ मुमकिन हो पाया।

कंपनी के प्राकृतिक, लंबे समय तक चलने वाले कलर कॉस्मैटिक्स प्रोडक्ट अब मेड सेफ सर्टिफाइड हैं। उपभोक्ताओं के साथ शानदार कम्युनिकेशन की बदौलत उनके कलर केयर प्रोडक्ट का राजस्व वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 1 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ ₹150 करोड़ तक पहुंच गया।

कंपनी के किन प्रोडक्ट ने मचाई धूम?

लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा, डर्मा कंपनी ने सीरम, सनस्क्रीन और फेस वॉश जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट की बदौलत पॉजिटिव EBITDA स्टेटस हासिल किया। Aqualogica, Dr. Sheth’s, और BBlunt भी अपनी-अपनी कैटेगरी में सफल रहे हैं। एक्वालॉजिका की ब्रांड सर्च बढ़ रही है, और डॉ. शेठ के मॉइस्चराइज़र की लोकप्रियता खासकर सर्दियों में बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: ONGC Q3 results: ओएनजीसी का लाभ 8 प्रतिशत घटकर 10,748 करोड़ रुपये रहा

कंपनी अपने वितरण का विस्तार 170,000 से अधिक खुदरा स्टोरों तक कर रही है, जो पिछले वर्ष से 37% अधिक है। फेस वॉश और शैंपू के लिए उनकी बाजार हिस्सेदारी भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 80 और 40 आधार अंक बढ़ गई है।

सुबह 10:00 बजे, कंपनी का स्टॉक 3% की बढ़त के साथ ₹446 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - February 12, 2024 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट