टीके बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफर्ड के टीके कोविशील्ड का उत्पादन बढ़ाकर दोगुना कर सकती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी अगले वर्ष इस टीके का उत्पादन प्रति महीने 10 करोड़ खुराक से बढ़ाकर 20 करोड़ खुराक करने की योजना पर काम कर रही है। पुणे की यह कंपनी प्रति वर्ष 3 अरब खुराक (कोविड एवं अन्य टीके) टीके बनाने की क्षमता हासिल कर चुकी है। वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी यह क्षमता बढ़ाकर सालाना 4 अरब खुराक से अधिक कर लेगी।
हाल में एक कार्यक्रम में ब्रिटेन में कोविड-19 टीके के आवंटन के प्रभारी मंत्री नदीम जहावी ने कहा कि एसआईआई एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफर्ड टीके का उत्पादन मौजूदा 10 करोड़ खुराक से बढ़ाकर 20 करोड़ खुराक प्रति महीना करने जा रही है। जहावी ने इसके लिए किसी समय सीमा का उल्लेख तो नहीं किया लेकिन कहा कि एसआईआई ब्रिटेन को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफर्ड के टीके की आपूर्ति करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके का उत्पादन बढऩा ब्रिटेन, भारत और पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी बात है।
उत्पादन बढ़ाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर एसआईआई ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल एसआईआई हरेक महीने कोविशील्ड की लगभग 9 करोड़ खुराक बना रही है और अगस्त तक यह 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने लगेगी। कंपनी के एक सूत्र ने कहा, ‘एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफर्ड टीके का उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। हालांकि तत्काल ऐसा नहीं हो पाएगा और वर्ष 2022 के की शुरुआत में यह संभव होगा। काफी कुछ टीके की मांग पर भी निर्भर होगा।’
एसआईआई अन्य टीकों के उत्पादन के लिए भी पुणे में संयंत्र तैयार कर रही है। इनमें कुछ टीके कुछ वर्षों बाद बाजार में उतरने के लिए तैयार होंगे तब तक जरूरत पडऩे पर इन संयंत्रों में कोविड-19 टीके का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। कोविशील्ड के अलावा कंपनी ने पुणे में नोवावैक्स के टीके कोवोवैक्स का भी उत्पादन करना शुरू कर दिया है। कंपनी सितंबर तक इसका उत्पादन बढ़ाकर प्रति महीने 4 से 5 करोड़ खुराक कर देगी। तब तक नोवावैक्स को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से अपने टीके के इस्तेमाल की अनुमति भी मिल जाने की उम्मीद है।
कोविशील्ड और नोवावैक्स का उत्पादन हरेक महीने क्रमश: 10 करोड़ और 5 करोड़ खुराक तक पहुंचने के बाद सालाना उत्पादन क्षमता में 1.8 अरब खुराक का इजाफा कर देगी। इतना ही नहीं, कंपनी कोडाजेनिक्स कोविड-19 टीके का उत्पादन करने की तैयारी में
भी जुटी है। 2022 में अकेले कोविड-19 टीके का उत्पादन 2 अरब खुराक से अधिक हो जाएगा।