सेरा सैनिटेरीवेयर अपनी सैनिटेरीवेयर एवं फासेटवेयर विनिर्माण क्षमता में विस्तार के लिए दो चरणों में करीब 200 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने विस्तार योजनाओं पर करीब 197 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च को मंजूरी दे दी। इसमें एक नया सैनिटेरीवेयर संयंत्र और एक पुराने फासेटवेयर संयंत्र में विस्तार कार्य शामिल हैं। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 15 फीसदी बढ़कर 52.59 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 45.76 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल समेकित आय 7 फीसदी घटकर 413.75 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये के पूर्ण चुकता शेयर पर 20 रुपये (400 फीसदी) अंतिम लाभांश और 15 रुपये (300 फीसदी) के विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है।
