facebookmetapixel
Bihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्ध

Q2 results : नतीजे में दम, सेंसेक्स की आय कम

कंपनी जगत का मुनाफा काफी बढ़ा मगर सूचकांक की कमाई पर नहीं दिखा असर

Last Updated- November 23, 2023 | 4:42 PM IST
Q2 Results

Q2 results : पिछली दो तिमाही में भारतीय कंपनी जगत के मुनाफे में तेज बढ़ोतरी हुई है मगर सेंसेक्स की कमाई पर इसका असर अभी नहीं दिखा है। बेंचमार्क सूचकांक की प्रति शेयर आय (ईपीएस) पिछले वित्त वर्ष की तुलना में महज 7.2 फीसदी बढ़कर आज 2,826.3 रुपये रही जो नवंबर 2022 के अंत में 2,635.7 रुपये थी। प्रति शेयर आय में देश की शीर्ष 30 कंपनियों का कुल मुनाफा लिया जाता है।

इससे देश की शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों की कमाई में वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के उच्चतम स्तर से तेज गिरावट का सं​केत मिलता है। सेंसेक्स का ईपीएस वित्त वर्ष 2023 में साल भर पहले के मुकाबले 32.1 फीसदी बढ़ा था और वित्त वर्ष 2022 में साल भर पहले से 31.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

पिछली दो तिमाही में कंपनियों की कुल आय वृद्धि दो अंक में रही है। इसकी तुलना में सूचकांक में शामिल कंपनियों की आय में तेज गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली करीब 3,000 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 43.1 फीसदी बढ़कर
3.26 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के गौतम दुग्गड़, देवेन मिस्त्री और अंशुल अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2024 के तिमाही नतीजों की अंतरिम समीक्षा में लिखा है, ‘कंपनियों की कमाई में वृद्धि मुख्य रूप से बैंक एवं वित्तीय (बीएफएसआई) कंपनियों और वाहन विनिर्माताओं के दम पर आई है। बीएफएसआई कंपनियों का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 41 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह मारुति सुजूकी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वाहन कंपनियों का मुनाफा इस दौरान 45 फीसदी बढ़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों के मुनाफे में भी वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में इजाफा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इन्हें घाटा हुआ था।’

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों की आय वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का रहा है। इन तीनों कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा करीब 27,000 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इन्हें 3,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इन कंपनियों ने दूसरी तिमाही में कंपनियों की कुल आय वृद्धि में करीब एक-तिहाई का योगदान दिया। मगर इनमें से कोई भी तेल मार्केटिंग कंपनी सेंसेक्स में शामिल नहीं है।

सूचकांक से बाहर की एक अन्य कंपनी अदाणी पावर कंपनियों की कुल आय वृद्धि में चौथी सबसे ज्यादा योगदान देने वाली कंपनी रही। इसके बाद ओएनजीसी का योगदान रहा। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनियों की कुल आय वृद्धि में इन पांचों कंपनियों की हिस्सेदारी 43 फीसदी रही। कंपनियों की आय वृद्धि में योगदान देने वाली ये पांचों शीर्ष कंपनियां सेंसेक्स का हिस्सा नहीं हैं।

विश्लेषकों ने यह भी कहा कि सूचकांक की कुल आय और ईपीएस पर सूचकांक में शामिल अगल-अलग कंपनियों के भारांश का असर पड़ता है। ज्यादा भारांश वाले शेयर का सूचकांक के कुल ईपीएस पर ज्यादा असर पड़ता है।

First Published - November 13, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट