एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कर-पूर्व लाभ पहली तिमाही में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 387.68 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि शुद्घ लाभ 5 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में जहां बीमा कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) 3 प्रतिशत घटकर 3,060 करोड़ रुपये रह गया, वहीं सकल प्रीमियम 14 प्रतिशत बढ़कर 7,640 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,690 करोड़ रुपये था। नए व्यवसाय की वैल्यू (वीओएनबी) तुलनात्मक तौर पर 330 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 240 करोड़ रुपये रही। वीओएनबी निर्धारित अवधि के दौरान नई पॉलिसी से मिलने वाली संभावित आय की मौजूदा वैल्यू है। बीमा कंपनी के लिए नया व्यावसायिक मार्जिन 18.7 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले के 17.9 प्रतिशत के मुकाबले 80 आधार अंक तक ज्यादा है।