कंपनियां

SBI Life ने FY25 के पहले डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, पढ़ें डिटेल्स

कंपनी की बोर्ड बैठक 28 फरवरी 2025 को होगी, जबकि शेयरधारकों का निर्धारण 7 मार्च 2025 को किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 24, 2025 | 3:22 PM IST

SBI लाइफ ने सोमवार को खबर दी कि कंपनी का बोर्ड 28 फरवरी 2025 को होने वाली मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर चर्चा करेगा। अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो शेयरधारकों का रिकॉर्ड दिन 7 मार्च 2025 तय किया गया है।

इससे पहले, ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के सभी निर्दिष्ट व्यक्ति और उनके निकट संबंधियों के लिए शेयर ट्रेडिंग विंडो 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च 2025 तक बंद रहेगी।

मार्केट में उत्साह और हल्की चिंता का माहौल था। सोमवार के सत्र में SBI लाइफ के शेयर थोड़े लाल निशान दिखाई दिए, जहां स्टॉक का दाम पिछले क्लोज ₹1,490 से घटकर ₹1,487.50 रह गया।

वित्तीय परिणाम की बात करें तो 17 जनवरी को घोषित तिमाही (Q3FY25) ने सभी को हैरान कर दिया। कंपनी ने इस तिमाही में ₹550.82 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल के ₹321.75 करोड़ से 71.2% ज्यादा है। साथ ही, सितंबर तिमाही के मुकाबले 4% की मामूली वृद्धि दर्ज की गई।

नेट प्रीमियम इनकम भी शानदार रही, जो Q3FY25 में ₹24,828 करोड़ पहुंची – पिछले साल की तिमाही के ₹22,316 करोड़ से 11% बढ़ी और Q2FY25 के ₹20,266 करोड़ से क्रमिक रूप से 22% अधिक रही। नए बिजनेस प्रीमियम में नौ महीनों के आंकड़ों में मामूली 1% की बढ़ोतरी के साथ ₹26,260 करोड़ हासिल किए गए, जबकि रिन्यूअल प्रीमियम में साल-दर-साल 15% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज करते हुए यह ₹34,730 करोड़ हो गए।

First Published : February 24, 2025 | 3:22 PM IST