facebookmetapixel
IT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगीचुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहेH-1B वीजा फीस बढ़ाने से अमेरिका को भारत से ज्यादा होगा नुकसान: GTRI225% का तगड़ा डिविडेंड! 3 साल में 229% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट कलHindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

Sanosan की नजर भारतीय बेबी केयर प्रोडक्ट बाजार पर, देश में उत्पादन इकाई शुरू करने की तैयारी

प्रीमियम मेड इन जर्मनी बेबी स्किनकेयर ब्रांड, Sanosan ने भारतीय बाजार में अपने दो साल पूरे करने के अवसर पर अपनी रणनीतियों का खुलासा किया।

Last Updated- August 21, 2023 | 8:31 PM IST
Sanosan eyeing Indian baby care product market, preparing to start production unit in the country

भारत में बेबी केयर प्रोडक्ट के बढ़ते बाजार पर दुनियाभर की कंपनियां नजर गढ़ाए हुए हैं। भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जर्मन कंपनी सैनोसन (Sanosan) देशभर में अपने उत्पाद उतारेगी। अगले पांच साल में कंपनी भारत में अपनी उत्पादन इकाई शुरू करेगी और अगले 10 साल में बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करने की रणनीति तैयार करने में लगी हुई है।

Sanosan के भारत में दो साल पूरे

प्रीमियम मेड इन जर्मनी बेबी स्किनकेयर ब्रांड, सैनोसन ने भारतीय बाजार में अपने दो साल पूरे करने के अवसर पर अपनी रणनीतियों का खुलासा किया। हालांकि पिछले दो साल में कंपनी भारतीय बेबी केयर प्रोडक्ट बाजार में महज पांच फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर पाई है।

कंपनी की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन स्टीगर ने बताया कि अप्रैल 2021 में भारतीय बाजार में अपने सफल लॉन्च के बाद, सैनोसन ने पहले वर्ष में ही ट्रिपल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया और अगले वर्षों में लगातार साल-दर-साल सराहनीय वृद्धि बनाए रखी है। उन्होने कहा कि कंपनी भारत में अपनी उत्पादन इकाई शुरू करने पर विचार कर रही है ताकि मेक इन इंडिया के तहत भारतीय बाजार में उत्पाद उपलब्ध हो। इस क्षेत्र में हम भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कंपनी बनने की रणनीति के तहत बाजार में उतरे है। शुरुआती अध्ययन पूरा हो चुका है अब कंपनी आक्रामकता के साथ अपने उत्पादों के देश के हर शहर में उतारेगी।

सैनोसन ब्रांड दुनिया के 72 से अधिक देशों में लोकप्रिय- राजेश खत्री

भारत में सैनोसन बेबी उत्पादों को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी वाली ग्लोडर्मा के प्रबंध निदेशक राजेश खत्री ने कहा कि सैनोसन ब्रांड दुनिया के 72 से अधिक देशों में लोकप्रिय है। भारत में ब्रांड सैनोसन ने एक लाख से अधिक भारतीय माताओं तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है। भारत में प्रीमियम बेबी स्किनकेयर सेगमेंट में एक प्रमुख ब्रांड के रूप में उभर चुका है।

ग्लोडर्मा के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेंद्र मेहता ने कहा कि कम समय में सैनोसन बेबी ने भारतीय बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि प्रदर्शित की है। हमें बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हम भारत में प्रीमियम बेबी स्किनकेयर सेगमेंट में निर्णायक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सैनोसन ब्रांड का तेजी से विस्तार कर रहे हैं। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में बेबी साबुन, शैम्पू, लोशन, केयर ऑयल और बेबी केयर क्रीम है। कंपनी ने पूरे भारत में 850 से अधिक डीलरों और वितरकों की नियुक्ति की है।

भारतीय बेबी केयर प्रोडक्ट का बाजार 2028 तक 26.31 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

दरअसल भारत में बेबी केयर प्रोडक्ट का बाजार 2028 तक 26.31 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। पैकेजिंग और शिशु उत्पादों में बढ़ती तकनीकी प्रगति के कारण, बाजार में 2023-2028 की अनुमानित अवधि में 15.3 फीसदी की सीएजीआर से वृद्धि होने की उम्मीद है। इसलिए दुनियाभर की कंपनियां इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने में लगी हुई है।

First Published - August 21, 2023 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट