इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली जानी मानी कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सूचना प्रौद्योगिकी आईटी से जुड़े उत्पादों में अपना बाजार बढ़ाने के लिए रिटेल पर जोर देने का फैसला किया है।
कंपनी इसके लिए अगले कुछ महीनों में अपने 10 विशेष ब्रांड स्टोर खोलेगी, जिनमें केवल आईटी उत्पाद ही बेचे जाएंगे। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी कारोबार के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कंपनी के नए एलसीडी मॉनिटरों की शृंखला पेश करते हुए यहां बताया कि ‘सैमसंग डिजिटल जोन’ नाम के इन स्टोर्स को शुरुआत में दस बड़े शहरों में शुरू किया जाएगा। इसमें तकरीबन 6 से 8 महीनों का समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि दुनिया भर में एलसीडी के बाजार में सैमसंग 17.1 फीसद हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य चालू वर्ष में 12 लाख एलसीडी मॉनिटरों की बिक्री करना है। मौजूदा समय में भारत में सैमसंग को लगभग 5600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, जिसमें आईटी उत्पादों की हिस्सेदारी 18 फीसद है। सैमसंग छोटे शहरों और कस्बों में भी अनुसंधान विकास की गतिविधियों का विस्तार करने जा रही है। शर्मा ने कहा कि कंपनी के कुल प्रस्तावित निवेश में से बड़ी हिस्सेदारी इस पर खर्च की जाएगी।
सैमसंग ने एलसीडी मॉनिटर की टी मॉनिटर, मिस्ट प्लस और लाइम शृंखलाएं पेश कीं, जिनकी कीमत 8,100 रुपये से 18,000 रुपये के बीच है। इसके अलावा कंपनी ने डिजिटल फोटो फ्रेम और डिजिटल प्रोजेक्टर भी पेश किए।