facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

सूटी में बिक्री से विनिवेश की उम्मीद बढ़ी

Last Updated- December 14, 2022 | 8:35 PM IST

ऐक्सिस बैंक में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडियाज (सूटी) की शेयरधारिता घटाने की केंद्र की पहल से विनिवेश की उम्मीद मजबूत हुई है। पिछले सप्ताह सरकार ने ऐक्सिस बैंक में खुले बाजार में 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस सौदे को बगैर किसी औपचारिक घोषणा के पूरा किया गया और इसका खुलासा इस सप्ताह हो सका है।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि सरकार को सूचीबद्घ पीएसयू में शेयर बिक्री के लिए इसी तरह की रणनीति अपनानी चाहिए। उनका कहना है कि पूर्व घोषणा से अक्सर शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को बढ़ावा मिलता है जिससे सरकार के साथ साथ अन्य शेयरधारकों को भी नुकसान होता है। सरकार सामान्य तौर पर सूचीबद्घ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विकल्प का इस्तेमाल करती है। इसके तहत, विक्रेता को सौदे के विवरण की घोषणा कम से कम एक दिन पहले करनी होती है। अक्सर सेकंडरी बाजार में कीमतें पीएसयू के मामले में विक्रेता द्वारा निर्धारित आधार मूल्य के अनुरूप रहती हैं। इससे शेयर बिक्री के लिए मांग प्रभावित होती है।
विश्लेषकों का कहना है कि ओएफएस के बजाय, सरकार खुले बाजार के विकल्प का इस्तेमाल (जो भी संभव हो)कर सकती है। सरकार ने 26 और 27 नवंबर के बीच ऐक्सिस बैंक के 36 लाख शेयर बेचे। शेयर कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ाव के बगैर इस आपूर्ति को बाजार द्वारा आसानी से खपाया गया था। पिछले चार सप्ताहों में, ऋणदाता का शेयर 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया था।
प्राइम डेटाबेस के संस्थापक पृथ्वी हल्दिया ने कहा, ‘ओएफएस का विकल्प कीमत निर्धारण का श्रेष्ठ रास्ता नहीं है। मौजूदा समय में, बाजार इसे लेकर उत्साहित हैं कि यदि वे दैनिक बिक्री बरकरार रखते हैं तो वे महीने के आखिर में अच्छी मात्रा में बिकवाली में सफल रहेंगे।’
कई सूचीबद्घ कंपनियों में सूटी के जरियेसरकार की हिस्सेदारी है जिसे उसने बेचने की योजना बनाई है। सूटी होल्डिंग की ज्यादातर वैल्यू महज दो शेयरों – आईटीसी और ऐक्सिस बैंक में है। मौजूदा बाजार भाव पर इन दो कंपनियों में यह हिस्सेदारी 27,000 करोड़ रुपये है।
सरकार के साथ एक ताजा बातचीत में, देश के प्रमुख फंड प्रबंधकों ने विनिवेश प्रक्रिया बेहतर ढंग से चलाए जाने का अनुरोध किया था। प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद, सरकार ने विविनेश लक्ष्य पूरा करने के लिए ईटीएफ विकल्प का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है।

First Published - December 3, 2020 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट