facebookmetapixel
Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा दामनीलाम खदानों पर सख्ती! 3 साल की मोहलत खत्म करने की तैयारी में सरकारएआई ने बदल दिया नौकरी बाजार, पेशेवर तैयार नहींसड़क हादसे में घायल को मिलेगा ₹1.5 लाख तक फ्री इलाज, मोदी सरकार की बड़ी तैयारीUS टैरिफ से परेशान निर्यात सेक्टर, RBI सोच रहा है नया सपोर्ट प्लानअमेरिका अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन से हटा, जुड़ा रहेगा भारतUS टैरिफ के बावजूद भारत की ग्रोथ मजबूत, UN रिपोर्ट में बड़ी राहतमहिलाओं को समान दर्जा अब भी सपना, वेतन से लेकर नेतृत्व तक गहरी खाईPNB को एमटीएनएल से ₹400 करोड़ की रिकवरी की उम्मीद, मार्जिन पर होगा 10 से 15 आधार अंक असरFY27 में बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा, 4.6% तक जाने का अनुमान: BMI रिपोर्ट

मधुकॉन को 989.5 करोड़ रुपये का ठेका

Last Updated- December 07, 2022 | 11:03 AM IST

हैदराबाद की बुनियादी ढांचा विकास कंपनी मधुकॉन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने सिम्हपुरी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 989.5 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) ठेका हासिल किया है।


कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में 135 मेगावाट क्षमता वाले दो ताप विद्युत स्टेशनों के निर्माण के लिए यह ठेका हासिल किया है। मधुकॉन के मुताबिक उसका मौजूदा ऑर्डर बुक 4700 करोड़ रुपये का हो गया है जिसमें पूरे देश में 19 सिंचाई, हाईवे, रेलवे और विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।

कंपनी ने चार क्षेत्रों में 10,000 करोड़ रुपये के ईपीसी कार्यों के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा मधुकॉन के एनर्जी डिवीजन ने 1000 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए झारखंड सरकार के साथ भी एक समझौता किया है। इस विद्युत संयंत्र पर 4800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कंपनी अरुणाचल प्रदेश के इताबू और इलांगो में 165 मेगावाट और 150 मेगावाट क्षमता वाली दो पनबिजली परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। 6.2 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट के अनुमानित निवेश के साथ कंपनी इताबू परियोजना पर 1320 करोड़ रुपये और इलांगो विद्युत संयंत्र पर 930 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

First Published - July 15, 2008 | 12:15 AM IST

संबंधित पोस्ट