ब्रिटेन की टेक्सटाइल रिटेल चेन कंपनी रोजबीज के अधिग्रहण के बाद संजय डालमिया की कंपनी जीएचसीएल सितंबर तक गुजरात में लगभग 20 स्टोर खोलने वाली है ।
गुजरात के अलावा कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक देश भर में लगभग 145 स्टोर खोलने की योजना बना रही है। रोजबीज इंटीरियर्स इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी आलोक बनर्जी ने कहा, ‘इस साल हम लगभग 165 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।
हम इसकी शुरुआत गुजरात से कर रहे हैं, उसके बाद हम पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी स्टोर खोलेंगे। अगले चार साल में हम देश भर में लगभग 700 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’
हालांकि रोजबीज शुरुआत में गुजरात में 4-5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। लेकिन कंपनी की योजना लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश कर लगभग 40 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी इन ‘अफोर्डेबल प्रीमियम’ स्टोरों के जरिए युवा कामकाजी महिलाओं को आकर्षित करना चाहती है। बनर्जी ने बताया कि कंपनी देश में अपने ज्यादातर स्टोरों को फ्रैंचाइजी मॉडल पर खोलेगी।
यह पहला मौका है जब कंपनी ब्रिटेन के बाहर स्टोर खोलने की योजना बना रही है। संजय डालमिया के समूह जीएचसीएल ने साल 2006 में रोजबीज का अधिग्रहण लगभग 160 करोड़ रुपये में किया था। बनर्जी ने बताया , ‘भारत में अच्छे से स्थापित होने के बाद हम रोजबीज को पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य जैसे देशों में भी ले जाना चाहते हैं।’ कंपनी अपने विस्तार के लिए आंतरिक संसाधनों के जरिए रकम जुटाएगी।