facebookmetapixel
Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकीं

रोजबीज विस्तार पर लगाएगी 300 करोड़ रु

Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 PM IST

ब्रिटेन की टेक्सटाइल रिटेल चेन कंपनी रोजबीज के अधिग्रहण के बाद संजय डालमिया की कंपनी जीएचसीएल सितंबर तक गुजरात में लगभग 20 स्टोर खोलने वाली है ।


गुजरात के अलावा कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक देश भर में लगभग 145 स्टोर खोलने की योजना बना रही है। रोजबीज इंटीरियर्स इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी आलोक बनर्जी ने कहा, ‘इस साल हम लगभग 165 स्टोर खोलने की  योजना बना रहे हैं।

हम इसकी शुरुआत गुजरात से कर रहे हैं, उसके बाद हम पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी स्टोर खोलेंगे। अगले चार साल में हम देश भर में लगभग 700 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।  इसके लिए हम लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’

हालांकि रोजबीज शुरुआत में गुजरात में 4-5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। लेकिन कंपनी की योजना लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश कर लगभग 40 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी इन ‘अफोर्डेबल प्रीमियम’ स्टोरों के जरिए युवा कामकाजी महिलाओं को आकर्षित करना चाहती है। बनर्जी ने बताया कि कंपनी देश में अपने ज्यादातर स्टोरों को फ्रैंचाइजी मॉडल पर खोलेगी। 

यह पहला मौका है जब कंपनी ब्रिटेन के बाहर स्टोर खोलने की योजना बना रही है। संजय डालमिया के समूह जीएचसीएल ने साल 2006 में रोजबीज का अधिग्रहण लगभग 160 करोड़ रुपये में किया था। बनर्जी ने बताया , ‘भारत में अच्छे से स्थापित होने के बाद हम रोजबीज को पोलैंड, हंगरी और चेक गणराज्य जैसे देशों में भी ले जाना चाहते हैं।’ कंपनी अपने विस्तार के लिए आंतरिक संसाधनों के जरिए रकम जुटाएगी।

First Published - July 23, 2008 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट