रोबोटिक्स फर्म मीको ने आज कहा कि उसने आईवीकैप वेंचर्स के नेतृत्व में चिरेटा वेंचर्स, योरनेस्ट कैपिटल और आईटी कंपनियों के प्रतिनिधि संगठन नैसकॉम के पूर्व चेयरमैन केशव मुरुगेश जैसे मौजूदा निवेशकों 50 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने कहा है कि जुटाई गई रकम का उपयोग उत्पाद विकास के लिए वित्त पोषण एवं वैश्विक गठजोड़ को मजबूती देने में किया जाएगा क्योंकि कंपनी एक दमदार वैश्विक ब्रांड तैयार कर रही है।
मीको ने आने वाले वर्षों में नए उत्पादों का एक पोर्टफोलियो तैयार करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल विश्व के 140 से अधिक देशों में उसके उपयोगकर्ता मौजूद हैं और वैश्विक महामारी के दौरान उसमें तीन गुना वृद्धि हुई है। वैश्विक महामारी के मद्देनजर कंपनी की मांग में जबरदस्त तेजी दिख रही है क्योंकि वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन के दौरान माता-पिता अपने बच्चों को सकारात्मक तरीके से रखने की कोशिश कर रहे हैं।