facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

RIL Stocks: रिलायंस के शेयर 2 महीने के निचले स्तर पर, ब्लॉक डील की खबर से 3% टूटे

पिछले एक महीने में, RIL ने निफ्टी 50 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में कमजोर प्रदर्शन किया है।

Last Updated- September 20, 2023 | 5:19 PM IST
Reliance Industries - RIL

RIL Stocks: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर आज यानी बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ NSE पर अपने दो महीने के निचले स्तर 2,355 रुपये पर पहुंच गए।  20 जुलाई 2023 के बाद से कंपनी के शेयर अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। रिलायंस के शेयरों में यह गिरावट बाजार खुलने के बाद एक महत्वपूर्ण ब्लॉक डील की खबर सामने आने के बाद आई।

ब्लॉक डील विंडो में 4,512 करोड़ रुपये का आदान-प्रदान हुआ

एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि NSE पर सुबह 11 बजे तक लगभग 2.3 करोड़ इक्विटी शेयर के सौदे हुए थे जो RIL की कुल इक्विटी का 0.35 प्रतिशत है। हालांकि खरीददारों और विक्रेताओं के नामों का तुरंत पता नहीं चल पाया है। CNBC-TV18 की समाचार रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील विंडो में 4,512 करोड़ रुपये का आदान-प्रदान हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज BSE पर ₹2,422.95 पर खुला। RIL के शेयर की कीमत आज इंट्राडे में न्यूनतम ₹2,361.60 और उच्चतम स्तर ₹2,426.40 पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2,382 रुपये पर बंद हुआ। RIL के शेयर की कीमत में आज लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पिछले चार सत्रों में अब तक RIL के शेयर की कीमत में 2% से अधिक की गिरावट आई है।

Also read: खत्म हुआ इंतजार! Reliance ने लॉन्च किया Jio AirFiber, प्लान 599 रुपये से शुरू

पिछले एक महीने में RIL का प्रदर्शन कमजोर

20 जुलाई से, RIL ने अपने वित्तीय सेवा व्यवसाय – जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (पूर्व में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स) ने शेयर बाजार में कारोबार शुरू किया। अलग होने वाली कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते बाजार, उपभोक्ता और व्यापारी ऋण देने में शामिल होगी, और बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसायों में भी प्रवेश करेगी।

पिछले एक महीने में, RIL ने निफ्टी 50 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में कमजोर प्रदर्शन किया है।

रिलायंस के शेयर ने पिछले साल भी निफ्टी 50 इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया है। ट्रेंडलाइन एनालिसिस के अनुसार, उच्च पूंजीगत व्यय दबाव, बढ़ता कर्ज, खराब पूंजी रिटर्न और रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो की लिस्टिंग के संबंध में स्पष्टता की कमी सहित कई कारकों ने इसमें योगदान दिया है।

विश्लेषक प्रभुदास लीलाधर का मानना ​​है कि RIL नए युग की प्रौद्योगिकियों की ओर अपने बदलाव और पारंपरिक रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट से विकास के लिए नकदी प्रवाह को देखते हुए एक अच्छा निवेश अवसर प्रदान करता है।

वहीं दूसरी तरफ, ICICI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नियोजित पूंजी में तेज बढ़ोतरी के कारण, जो आय वृद्धि से काफी आगे चल रही है, RIL का RoCE  पिछले 4-5 वर्षों में मध्यम स्तर पर बना हुआ है।

First Published - September 20, 2023 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट