जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबी अवधि के निवेशकों को प्रवेश का आकर्षक मौका दे रही है। ब्रोकरेज ने कैलेंडर वर्ष 24-25 में इसके लिए कई उत्प्रेरक ( multiple catalysts) का हवाला दिया है, जिसमें उपभोक्ता कारोबार को सूचीबद्ध कराना, पेट्रोकेमिकल में वृद्धि और 5जी में बड़े पूंजीगत खर्च (capex) का मुद्रीकरण शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तेजी से बढ़ रहे पूंजी के अभाव वाले माहौल में RIL की मुख्य ताकत बढ़त वाली परियोजना में बड़ा निवेश है, जो काफी सकारात्मक है। हालांकि इस शेयर में बढ़त के लिए अल्पावधि का संकेत सीमित बना हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू एनर्जी कई साल का मौका हो सकता है, लेकिन इसे उभरने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं। FPI स्वामित्व छह साल के निचले स्तर पर है। साथ ही जोखिम-प्रतिफल अनुकूल है।
ब्रोकरेज ने कहा कि रिफाइनिंग कारोबार में उसे लगातार ताकत दिख रही है, जिससे पेट्रोकेमिकल स्प्रेड में दशक के निचले स्तर से सुधार चीन का बाजार दोबारा खुलने और ईऐंडपी में वॉल्यूम की रफ्तार से हो सकता है। इससे आय की रफ्तार बढ़ेगी।
नोट में कहा गया है, RIL का मौजूदा पूंजीगत खर्च (capex) व निवेश उसे पेट्रोकेमिकल, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में और आगे बढ़ने में मदद करेगा। न्यू एनर्जी कई साल का मौका हो सकता है। हमें उम्मीद है कि इस साल का एजीएम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज पर ध्यान केंद्रित करेगा।
जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए लक्षित कीमत 2,960 रुपये कर दी है, जो पहले 3,015 रुपये थी।