ब्रिटेन की फिनटेक कंपनी रिवॉल्ट कैलेंडर वर्ष 2022 की दूसरी छमाही के दौरान भारत में धीरे-धीरे अपनी सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी की नजर भविष्य में डिजिटल बैंकिंग लाइसेंस हासिल करना है। रिवॉल्ट का मूल्यांकन फिलहाल 33 अरब डॉलर हे।
रिवॉल्ट इंडिया की मुख्य कार्याधिकारी परोमा चटर्जी ने कहा, ‘रिवॉल्ट अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत भारत को एक प्रमुख बाजार मानती है और वह वास्तव में एक अग्रणी वैश्विक फिनटेक कंपनी बनने के लिए भारतीय बाजार में दस्तक देना चाहती है। फिजलहाल हम भारतीय बाजार को समझने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हम भारत के स्थानीय रुझानों के अनुरूप के उत्पाद तैयार कर रहे हैं।’
शुरू में कंपनी अपनी भारतीय इकाई में 340 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जहां तक उत्पादों का सवाल है तो चटर्जी ने कहा कि कंपनी अपनी पेशकश को तीन से चार चरणों में लॉन्च करेगी।
पहले चरण में भुगतान क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है जो वैश्विक स्तर पर कंपनी की प्रमुख पेशकश है। साथ ही इसमें अतिरिक्त सुविधाओं को भी समाहित किया जाएगा ताकि वह पूरे भुगतान क्षेत्र को कवर कर सके।
दूसरे चरण में खरीद-फरोख्त एवं निवेश की पेशकश की जाएागी और उसके बाद ऋण एवं उधारी की पेशकश करने की योजना है। अंत में कंपनी की नजर एक डिजिटल बैंक बनने पर है।
चटर्जी ने कहा, ‘जब आपकी मौजूदगी भुगतान, निवेश और ऋण कारोबार में हो जाएगी तो जाहिर तौर पर अगला कदम एक डिजिटल बैंक बनना होगा। भारत में वही हमारा लक्ष्य है। हम डिजिटल बैंक लाइसेंस हासिल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ करीबी से काम कर रहे हैं ताकि हम वैचारिक प्रक्रिया के करीब रह सकें। हम रिवॉल्ट के एक वैश्विक बैंक के जरिये भी भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकते हैं।’
चटर्जी से जब पूछा गया कि रिवॉल्ट ऐसा क्या लाएगी जो भुगतान क्षेत्र में उथल-पुथल मचा सकती है, तो उन्होंने कहा कि कंपनी की वैश्विक मौजूदगी उसका सबसे बड़ा बिक्री केंद्र है।
चटर्जी ने कहा, ‘हमारा सबसे बड़ा यूएसपी यह है कि हम वास्तव में एक शाखारहित बैंक हैं जो सही मायने में ग्राहकों के लिए एक डिजिटल ठौर है। दूसरा हमारी वैश्विक मौजूदगी है। भारत के घरेलू प्रेषण क्षेत्र में कई उथल-पुथल हुए हैं लेकिन जब सीमापार की बात आती है तो कोई खास पहल नहीं दिखती है। सबसे अहम बात यह है कि हम ग्राहकों के लिए एक ऐसा अनुभव लाना चाहते हैं जो अनूठा हो।’ उन्होंने कहा कि फर्म के ऐप को लॉन्च से पहले ही 30,000 लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
भारतीय बाजार में रिवॉल्ट के सभी उत्पाद कस्टमाइज्ड होंगे। इसलिए रिवॉल्ट इंडिया यहां अपनी टीम में भी विस्तार कर रही है। कंपनी की इस साल 300 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है।