facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

Reliance (RIL) Q3: ऑयल टू केमिकल (O2C) सेगमेंट का हर आंकड़ा, आगे की रणनीति, ब्रोकरेज फर्म्स का एनालिसिस

'एरोमेटिक्स के लिए माहौल (कमजोर मार्जिन) को देखते हुए हमारे लिए परिवहन ईंधन के उत्पादन को प्राथमिकता देना उचित था।’

Last Updated- January 19, 2025 | 10:58 PM IST
India Energy Week 2024: Petronet will triple profits by 2028 India Energy Week 2024: 2028 तक लाभ तिगुना करेगी पेट्रोनेट
प्रतीकात्मक तस्वीर

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने ऑयल टू केमिकल (O2C) खंड के लिए अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर बाजार को चकित कर दिया। आरआईएल के अधिकारियों ने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कच्चे माल की अनुकूल खरीदारी और मजबूत बिक्री को दिया। हालांकि उन्होंने लागत अनुकूलन और अन्य उपायों को भी इसमें मददगार माना।

ऑयल टू केमिकल (O2C) सेगमेंट के Q3 नतीजों क्या कहता है कंपनी प्रबंधन

कंपनी के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह वित्तीय नतीजों के बाद एक कॉल में कहा कि घरेलू उत्पाद प्लेसमेंट, ईंधन छूट और गैसोलीन उत्पादन के लिए कम मार्जिन वाले एरोमेटिक्स से परहेज कुछ ऐसे उपाय हैं जिन पर काम चल रहा है।

आरआईएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीकांत ने कॉल के दौरान कहा, ‘हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, एरोमेटिक्स के बजाय परिवहन ईंधन को प्राथमिकता देना। एरोमेटिक्स के लिए माहौल (कमजोर मार्जिन) को देखते हुए हमारे लिए परिवहन ईंधन के उत्पादन को प्राथमिकता देना उचित था।’

आरआईएल के ओ2सी व्यवसाय का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 6 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस सेगमेंट का एबिटा 2.4 फीसदी बढ़कर 14,402 करोड़ रुपये रहा। इसने पिछली दो तिमाहियों में आई कमजोरी को दूर करने में मदद की है।

आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि ओ2सी कारोबार ने अपनी मजबूत क्षमता का प्रदर्शन किया है और वैश्विक ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता के इस लंबे दौर में भी वृद्धि दर्ज की है। अधिकारी ने अपने कहा कि लागत अनुकूलन के लिए अन्य उपायों में डिलिवरी, लोडिंग और उत्पाद इस्तेमाल के लिए बड़े जहाजों का उपयोग करना भी शामिल है।

Goldman Sachs का क्या है एनालिसिस

गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के विश्लेषकों ने 17 जनवरी की रिपोर्ट में कहा, ‘एनर्जी सेगमेंट ने मजबूत ओ2सी आय की वजह से हमारे अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया। रिफाइनिंग सेगमेंट में तिमाही एबिटा वृद्धि अनुमान से बेहतर रही।’ आरआईएल के ओ2सी में रिफाइनिंग, फ्यूल-रिटेलिंग और पेट्रोकेमिकल शामिल हैं।

फ्यूल रिटेलिंग के बारे में श्रीकांत ने कहा कि कंपनी ने मांग को देखते हुए घरेलू ईंधन बिक्री पर अधिक ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, ‘आरआईएल के फ्यूल-रिटेल की बिक्री सालाना आधार पर 44 फीसदी तक बढ़ी है और इसे ‘हैप्पी आवर’ पेट्रोल स्कीम जैसी हमारी कुछ खास योजनाओं से मदद मिली है।’

आरआईएल ने निवेशकों को जानकारी दी है कि कंपनी की गैसोलीन रिटेल बिक्री 44 फीसदी तक बढ़ी और डीजल बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 23 फीसदी तक की तेजी आई। इस बीच, ओ2सी डिवीजन से निर्यात में लगातार कमजोरी दिखी है और यह 9.3 फीसदी तक घटकर 67,672 करोड़ रुपये रह गया।

RIL Q3 Results: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें विस्तार से…

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

 

बड़ी खबर! ITC की ‘अगली रणनीति’ क्या होगी, जानें सीधे ITC Chief चीफ संजीव पुरी से

 

 

 

 

First Published - January 19, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट