facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांव

रिलायंस रिटेल का एफएमसीजी में प्रवेश

Last Updated- December 11, 2022 | 4:22 PM IST

रिलायंस रिटेल ने भारतीय एफएमसीजी क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी ने शुरू में एफएमसीजी व्यवसाय से 50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया था और यह रिलायंस रिटेल के कंज्यूमर ब्रांड खंड के तहत आएगा। कंपनी ने जिन उत्पादों को बेचने की योजना बनाई है, उनमें दालों और अनाज, खाद्य तेल आटा, मेवे, मसाले, अचार, पेस्ट, इडली डोसा बैटर, स्नैक्स आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। इनमें बिस्कुट, नमकीन और मिठाई, रेडी-टु-कुक मील्स, केचअप, जैम, कार्बोनेटेड ड्रिंक्र, फ्रूट जूस, ब्रेकफास्ट सीरियल्स, ओट्स, म्यूस्ली, शहद, सॉस, चाय और कॉफी शामिल हैं। खाद्य क्षेत्र के ब्रांडों में शामिल हैं गुड लाइफ, बेस्ट फार्म्स, देसी किचन, स्नैक तक, येह!, हेल्दी लाइफ, ओ सो यम, आरंभ, कैफे शामिल हैं।

गैर-खाद्य श्रेणी में कंपनी ने साबुन, शॉवर जैल, हैंड वॉश, फेस वॉश, हेयर ऑयल, टैल्कम पाउडर, सैनिटाइजर, सैनिटरी पैड, डायपर, टूथपेस्ट व टूथब्रश, नेल इनेमल, लिपस्टिक, ब्यूटी ऐक्सेसरीज, हेयर ऐक्सेसरीज के अलावा नेल क्लिपर एवं कैंची जैसे उत्पादों के साथ बाजार में दस्तक दी है। पर्सनल केयर पोर्टफोलियो में गेट रियल, सेफ लाइट, पेटल्स, मदरकेयर, कैल्सीडेंट, ग्लिमर, स्लिमर, ग्रेफाइट और जिव जैसे ब्रांड शामिल हैं।

होम केयर पोर्टफोलियो में टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, बर्तन साफ करने वाले उत्पाद, शीशे की साफ-सफाई वाले उत्पाद, डिटर्जेंट, अगरबत्ती और कपूर जैसे उत्पाद शामिल हैं। होमकेयर में पोर्टफोलियो में माई होम, एंजो, स्नग, शील्डज और संवाद जैसे ब्रांड शामिल हैं।

देश के सबसे बड़े रिटेलर ने पिछले साल प्यूरिक इंस्टासेफ के साथ सामान्य व्यापार में प्रवेश किया था। इसके तहत व्यक्तिगत स्वच्छता एवं घरेलू कीटाणुनाशक उत्पादों की एक श्रृंखला उतारी गई थी। हालांकि इसके नए उत्पादों में अन्य ब्रांड शामिल होंगे जिन्हें हाल में गेट रियल जैसे ब्रांड के तहत बाजार में उतारे गए हैं। इसमें साबुन, शॉवर जैल और फेसवॉश जैसे उत्पाद शामिल हैं और सेफ लाइफ के तहत हैंड वॉश, हैंड सैनिटाइजर, कीटाणुनाशक स्प्रे जैसे उत्पाद शामिल हैं। 

आगे चलकर कंपनी केवल सामान्य व्यापार के लिए स्टॉक कीपिंग यूनिट (एसकेयू) के साथ बाजार में दिख सकती है। मामले से अवगत एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल इन उत्पादों के विनिर्माण को आउटसोर्स किया जा सकता है।

पश्चिमी क्षेत्र में हाल में तैनात किए गए एक सुपर स्टॉकिस्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने पिछले दो-तीन महीनों से अपने सुपर स्टॉकिस्ट एवं वितरकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन अगले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। सुपर स्टॉकिस्टों को भी अन्य एफएमसीजी कंपनियों के मुकाबले दोगुने मार्जिन के साथ प्रोत्साहन दिया जा रहा है। रिलायंस रिटेल फिलहाल सुपर स्टॉकिस्ट को 6 फीसदी मार्जिन दे रही है। 
 

First Published - August 23, 2022 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट