रिलायंस रिटेल वेंचर्स अब खरीदारी की पहल कर रही है। हाल में कंपनी ने रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी। कंपनी फिलहाल कई एफएमसीजी ब्रांडों के साथ बातचीत के उन्नत चरण में है। जिन ब्रांडों के साथ बातचीत चल रही है उनमें सोस्यो हजूरी भी शामिल है। सोस्यो हजूरी उत्तरी एवं पश्चिमी भारत में एयरेटेड ड्रिंक्स का विनिर्माण एवं विपणन करती है।
सूत्रों के अनुसार, रिलायंस रिटेल पूर्वी भारत में एयरेटेड ड्रिंक्स बनाने वाली एक अन्य कंपनी कालीमार्क के साथ भी बातचीत कर रही है। कालीमार्क बोवोंटो के साथ-साथ ग्रीन फिज बेवरिजेस ब्रांड नाम के तहत पेय उत्पादों की बिक्री करती है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स इन तीनों कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की भी संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी वरलक्ष्मी के नाम से चर्चित टैपिओका सैगो (साबुदाना) ब्रांड का अधिग्रहण करने अथवा उसके साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है। हाल में उसने 22 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत प्योर ड्रिंक्स से कैम्पा बेवरिजेस ब्रांड का अधिग्रहण किया है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने एक कॉस्मेटिक ब्रांड इनसाइट कॉस्मेटिक्स का भी अधिग्रहण किया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने एक ईमेल के जवाब में कहा, ‘मीडिया के कयास एवं अफवाह पर टिप्पणी करने की हमारी नीति नहीं है। हमारी कंपनी लगातार विभिन्न अवसरों का आकलन करती रहती है। हमने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सूचीबद्धता दायित्व एवं खुलासा आवश्यकता)
अधिनियम 2015 और स्टॉक एक्सचेंज के साथ हमारे समझौते के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में आवश्यक खुलासे किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।’
मुकेश अंबानी ने नेतृत्व वाली खुदरा कंपनी ने यह पहल अपनी वार्षिक आम बैठक के बाद की है।
वार्षिक आम बैठक में रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने एफएमसीजी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी। ईशा अंबानी ने कहा, ‘इस कारोबार का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सस्ते उत्पाद तैयार कर ग्राहकों तक पहुंचाना है ताकि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत हम जल्द ही आदिवासियों एवं अन्य कमजोर समुदायों द्वारा उत्पादित गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की मार्केटिंग शुरू करेंगे।