कंपनियां

क्षेत्रीय विमानन कंपनी को NOC, Fly91 को मिली सरकार से मंजूरी

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- April 26, 2023 | 10:17 PM IST

गोवा की क्षेत्रीय स्टार्टअप विमानन कंपनी Fly91 को परिचालन शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बिना आपत्ति के मंजूरी (NOC) मिल गई है। Fly91 का इरादा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उड़ानों की शुरुआत करने का है। इसे फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व प्रमुख हर्ष राघवन और निलंबित किंगफिशर एयरलाइंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष मनोज चाको ने प्रवर्तित किया है।

चाको ने कहा ‘NOC हासिल करना महत्वपूर्ण बात है और हम इस लेकर प्रसन्न हैं। लेकिन यह माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने जैसा है और अब असली तैयारी शुरू होगी। हम वायु परिचालक प्रमाण-पत्र के लिए दो-तीन सप्ताह में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं।’

Fly91 ने परिचालन के लिए एटीआर-72 विमानों को चुना है और परिचालन के पहले साल में छह से सात विमान लेने का इरादा है। इसके बाद वह अगले पांच साल में इतने ही विमान और जोड़ने की योजना बना रही है।

Also Read: AI से बदल जाएगी Air India की तस्वीर, होंगे ये बड़े बदलाव

उन्होंने कहा कि हम पट्टादाताओं और ओईएम के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं। हमारी मुख्य टीम तैयार है। हमें उन पायलटों से भी प्रतिबद्धता मिली है, जो हमसे जुड़ना चाहते हैं। शुरुआत में हमारे पास 200 कर्मचारियों की क्षमता होगी।

Fly91 का मुख्यालय गोवा में होगा और वह उत्तर तथा पश्चिम भारत के हवाईअड्डों को द्वितीयक बेस के रूप में देख रही है। यह नई विमानन कंपनी गोवा के दूसरे हवाई अड्डे पर आधारित होगी, जो राज्य के उत्तरी भाग में मोपा में स्थित है। हवाई अड्डे ने इस साल की शुरुआत में परिचालन शुरू किया था।

First Published : April 26, 2023 | 10:17 PM IST