facebookmetapixel
Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसाभारत के 8 ऐतिहासिक बजट: जिन्होंने देश को दिखाई नई राह₹200 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगGroww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्माना

रखरखाव के लिए बंद हो रहीं रिफाइनरी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:44 AM IST

सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की घरेलू रिफाइनिंग कंपनियां अपनी रिफाइनिंग क्षमता को दुरुस्त करने और वार्षिक रखरखाव संबंधी कार्यों के लिए संयंत्रों को बंद करने जा रही हैं। मई और जून में दमदार सुधार के बावजूद पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में नरमी के मद्देनजर रिफाइनरियों को थोड़े समय के लिए बंद किया जा रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पिछले कुछ महीनों के दौरान रखरखाव के लिए अपने कुछ संयंत्रों को बंद करने की पहल की है।
इंडियन ऑयल ने अपनी पारादीप रिफाइनरी को 25 जुलाई से बंद कर दिया और वह 15 अगस्त तक बंद रही। जुलाई में ही आरआईएल ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि वह नियमित रखरखाव और निरीक्षण संबंधी गतिविधियों के लिए अपने जामनगर संयंत्रों को कुछ समय के लिए बंद करने की योजना बना रही है। वह संयंत्र जुलाई के चौथे सप्ताह से लेकर अगले 3-4 सप्ताह के लिए बंद रहेगी। बीपीसीएल ने जुलाई में अपनी कोच्चि रिफाइनरी में कच्चे तेल की इकाई को 3 सप्ताह के लिए बंद कर दिया था और अब वह संयंत्र चालू हो चुका है। कंपनी ने अपनी मुंबई रिफाइनरी में कैटेलिटिक रिफॉर्मर को इसी महीने तीन सप्ताह के लिए बंद करने की योजना बनाई है।
तेल क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल जुलाई में पेट्रोल की मांग 88 फीसदी थी जबकि डीजल की मांग 80 फीसदी रही थी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एमके सुराना ने कहा कि मॉनसून और कुछ हद तक स्थानीय लॉकडाउन के कारण मांग कमजोर है। उन्होंने कहा कि मई और जून में आवश्यक सेवाओं के कारण मांग में तेजी से सुधार दिखा था। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतिम मांग में सुधार अन्य उद्योगों के सामान्य उपयोगिता के साथ परिचालन पर निर्भर करेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने 3 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में कहा, ‘ऐसे संकेत दिख रहे हैं कि वाहन ईंधन की खपत में 1 से 15 अप्रैल के निचले स्तर से होने वाले सुधार को कुछ शहरों में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने से जुलाई में झटका लगा है।’
बहरहाल, मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर रिफाइनिंग कंपनियों ने अपने उत्पादन में कटौती की है। उदाहरण के लिए, जुलाई में  इंडियन ऑयल की रिफाइनरी उपयोगिता घटकर 80 से 85 फीसदी रह गई जो जून में 96 फीसदी थी। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इंडियन ऑयल की क्षमता उपयोगिता जुलाई के आरंभ में 93 फीसदी थी जो घटकर इस महीने के आखिर में 75 फीसदी रह गई। जहां तक एचपीसीएल का सवाल है तो सुराना ने कहा कि वह अपने उपयोगिता स्तर को बरकरार रखेगी लेकिन उसी के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में बदलाव करेगी। बीपीसीएल की रिफाइनिंग क्षमता उपयोगिता जुलाई में घटकर 72.7 फीसदी रह गई जो जून में 74.2 फीसदी थी।

First Published - August 6, 2020 | 1:17 AM IST

संबंधित पोस्ट