facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

SWAMIH Fund 2.0: अगर आपके घर का पजेशन अटका है तो जल्द मिलेगी चाबी, सरकार ने किया 15,000 करोड़ के फंड का ऐलान

इस फंड के तहत देशभर में फंसे हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा और लगभग 1 लाख घरों की डिलीवरी जल्द होगी।

Last Updated- February 01, 2025 | 4:13 PM IST
CRR cut will increase liquidity: Real estate सीआरआर कटौती से बढ़ेगी नकदी : रियल एस्टेट

केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। जिन लोगों का अपने घर का सपना अधूरा रह गया था, उनके लिए सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये के SWAMIH फंड 2.0 का ऐलान किया है। इस फंड के तहत देशभर में फंसे हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा और लगभग 1 लाख घरों की डिलीवरी जल्द होगी।

पहले चरण की सफलता के बाद फंड 2.0 का ऐलान

SWAMIH फंड की शुरुआत नवंबर 2019 में हुई थी, जिसका मकसद फंसे हुए आवासीय प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता के आधार पर फंडिंग देना था। इस योजना के पहले चरण में 50,000 घरों को पूरा किया गया और खरीदारों को चाबियां सौंपी गईं। इसके अलावा, 2025 तक 40,000 और घरों को पूरा करने की योजना है।

 

ALSO READ: ₹12.75 लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा ₹1 भी टैक्स! जानें 15, 20, 25 लाख की आय पर कितना बचा लेंगे टैक्स

इस सफलता को देखते हुए अब सरकार ने SWAMIH फंड 2.0 लॉन्च किया है, जिसमें 1 लाख और घरों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा गया है।

कैसे काम करेगा SWAMIH फंड 2.0?

SWAMIH फंड 2.0 को ब्लेंडेड फाइनेंस मॉडल पर लाया गया है, जिसमें सरकार, बैंक और निजी निवेशक भागीदार होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य फंसे हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करना और देश के रियल एस्टेट सेक्टर में नकदी संकट को दूर करना है।

यह फंड उन प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेगा जो फाइनेंशियल समस्याओं की वजह से रुके हुए हैं और जिनमें खरीदार लंबे समय से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं।

मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत

फंसे हुए प्रोजेक्ट्स के कारण लाखों परिवारों को एक साथ दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी। उन्हें होम लोन की EMI भी चुकानी पड़ रही थी और किराए पर रहने की लागत भी उठानी पड़ रही थी। SWAMIH फंड 2.0 के तहत इन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा कर उन्हें जल्द से जल्द उनके घरों की डिलीवरी दी जाएगी, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

रियल एस्टेट सेक्टर में नकदी संकट होगा दूर

देश के प्रमुख 7 शहरों में फंसे हुए करीब 4.12 लाख घरों को पूरा करने के लिए SWAMIH फंड 2.0 अहम भूमिका निभाएगा। यह फंड न केवल इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगा, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर में नकदी (Liquidity) की समस्या को भी दूर करेगा।

First Published - February 1, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट