रियल एस्टेट

पुणे में नए प्रोजेक्ट में 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी Shapoorji Pallonji Joyville

Published by
भाषा
Last Updated- January 04, 2023 | 3:46 PM IST

शापूरजी पालोनजी समूह का आवासीय मंच जॉयविले पुणे में एक नई आवासीय परियोजना के विकास पर करीब 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 20 करोड़ डॉलर के मंच जॉयविले शापूरजी हाउसिंग को शापूरजी पालोनजी, एडीबी, आईएफसी और एक्टिस ने बनाया है।

अपनी नौ एकड़ की नई परियेाजना में कंपनी करीब 1,350 आवासीय इकाइयां विकसित करेगी जिनमें डुपलेक्स और पेंटहाउस शामिल हैं। इस परियोजना का अनुमानित बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

जॉयविले शापूरजी हाउसिंग के प्रबंध निदेशक श्रीराम महादेवन ने कहा, ‘‘नई परियोजना के विकास के लिए हमने पुणे में नौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।’’

उन्होंने बताया कि इस परियोजना की कुल विकास संभावना करीब 13 लाख वर्गफुट है। उन्होंने बताया कि कुल विकास लागत करीब 700-750 करोड़ रुपये होगी और पूरी परियोजना से बिक्री राजस्व 1,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

First Published : January 4, 2023 | 3:46 PM IST