facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Retail Space: रियल एस्टेट इंडस्ट्री में आएगा बूम, 5 साल में रिटेल स्टॉक के 50 फीसदी बढ़ने का अनुमान

दिल्ली NCR 43 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रहेगा अव्वल। आगामी 88 नये प्रोजेक्ट में से 12 बड़े आकार के होंगे, जिनका आकार 10 लाख वर्ग फुट होगा।

Last Updated- June 03, 2024 | 7:05 PM IST
Department store chain Lifestyle plans to open 50 stores in next 3-4 years

देश का रिटेल स्पेस सेक्टर भी प्रगति की राह पर चल रहा है। आगे इसके और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। अगले साल 5 साल के दौरान इस सेक्टर में 50 फीसदी वृद्धि होने की संभावना है। सबसे अधिक वृद्धि दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है। रिटेल स्पेस उद्योग का ध्यान बड़े आकार के प्रोजेक्ट पर भी है। नई आपूर्ति का 78 फीसदी हिस्सा पट्टा (lease) आधारित रहने वाला है।

5 साल में बढ़कर कितना होगा रिटेल स्पेस?

संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही तक देश में रिटेल स्पेस का स्टॉक 8.9 करोड़ वर्ग फुट दर्ज किया गया। साल 2028 के अंत तक इसमें 4.5 करोड़ वर्ग फुट स्टॉक और जुड़ने का अनुमान है। इस तरह अगले 5 साल के दौरान रिटेल स्टॉक 50 फीसदी बढ़कर 13.4 करोड़ वर्ग फुट हो जाएगा।

रिटेल स्पेस आपूर्ति का औसत आकार पिछले दशक की तुलना में 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। बीते एक दशक में औसत आकार 3,91,099 वर्ग फुट रहा। इसके 2024 की दूसरी तिमाही से 2028 के अंत तक बढ़कर 5,07,341 वर्ग फुट तक पहुंचने की उम्मीद है। अगले 5 साल में जुड़ने वाली रिटेल स्पेस की नई आपूर्ति 4.5 करोड़ वर्ग फुट का 78 फीसदी हिस्सा पट्टे (lease) पर आधारित है, जो डेवलपर को संपत्ति के दिन-प्रतिदिन के प्रबंधन पर अधिक नियंत्रण रखने की अनुमति देता है। साथ ही उन्हें अधिक किराया प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

2028 तक कितने रिटेल प्रोजेक्ट जुड़ेंगे?

अगले 5 साल में 88 नये रिटेल प्रोजेक्ट बनने वाले हैं। जेएलएल इंडिया में मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. सामंतक दास ने बताया कि अगले 5 वर्षों में 88 रिटेल प्रोजेक्ट में से 12 बड़े आकार के प्रोजेक्ट होंगे। जिनमें से प्रत्येक का क्षेत्रफल कम से कम 10 लाख वर्ग फुट होगा। इन प्रोजेक्ट की 2028 तक अपेक्षित कुल आपूर्ति में 37 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि पिछले एक दशक में 10 लाख वर्ग फुट वाले बड़े प्रोजेक्ट की कुल रिटेल आपूर्ति में 27 फीसदी हिस्सेदारी रही है। दिल्ली एनसीआर में अगले 5 वर्षों में 25 लाख वर्ग फुट से अधिक के दो रिटेल सेंटर खुलेंगे।

रिटेल स्पेस में कौन सा रीजन रहेगा आगे?

अगले 5 साल के दौरान रिटेल स्पेस क्षेत्र में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहने वाला है। जेएलएल इंडिया में ऑफिस लीजिंग एडवाइजरी और रिटेल सर्विसेज के प्रमुख राहुल अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा रिटेल स्टॉक 8.9 करोड़ वर्ग फुट है, जो 2028 के अंत तक 50 फीसदी बढ़कर 13.4 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचने की उम्मीद है। अगले 5 वर्षों में इसमें दिल्ली एनसीआर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 43 फीसदी रहने की उम्मीद है।

इसके बाद हैदराबाद की हिस्सेदारी 21 फीसदी और चेन्नई की हिस्सेदारी 13 फीसदी रहने की उम्मीद है। बड़े विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए रिटेल परिसंपत्तियां एक आकर्षक निवेश का जरिया बनी हुई हैं, जो तेजी से ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड डेवलपमेंट प्लेटफार्म का विकल्प चुन रहे हैं। नई आपूर्ति का 16 फीसदी 72 लाख वर्ग फुट हिस्सा संस्थागत खिलाड़ियों के पास है।

First Published - June 3, 2024 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट