facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

इस साल रियल एस्टेट में रिकॉर्ड संस्थागत निवेश, रेसिडेंशियल ने पहली बार ऑफिस सेक्टर को पछाड़ा

जेएलएल इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल के कुल संस्थागत निवेश में 63 फीसदी हिस्सा विदेशी निवेशकों का रहा, 37 फीसदी निवेश घरेलू उद्योग ने किया।

Last Updated- December 18, 2024 | 1:45 PM IST
प्री सेल में गिरावट के बावजूद, मजबूत बुनियाद का संकेत, Real estate Q4 preview signals strong foundations despite presales dip

यह साल रियल एस्टेट में निवेश के लिहाज से काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस साल रियल एस्टेट उद्योग में संस्थागत निवेश में न केवल बीते साल की तुलना में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है बल्कि यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। संस्थागत निवेश में विदेशी निवेशकों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। इस साल रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश के लिए डील भी ज्यादा हुई हैं। साथ ही संस्थागत निवेश इस साल रेसिडेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा हुआ है।

रियल एस्टेट में 2024 में कितना हुआ संस्थागत निवेश?

संपति सलाहकार फर्म जेएलएल इंडिया के मुताबिक 2024 में रियल एस्टेट उद्योग में 8.9 बिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश हुआ है। यह पिछले साल के निवेश 5.8 बिलियन डॉलर से 51 फीसदी अधिक है। साथ ही यह अब तक का रिकॉर्ड संस्थागत निवेश भी है। इससे पहले 2007 में 8.4 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड निवेश हुआ था। इस साल तो इससे भी 6 फीसदी अधिक संस्थागत निवेश हुआ है। इस साल इस क्षेत्र में 78 सौदे हुए, जो पिछले साल से 47 फीसदी अधिक हैं।

विदेशी निवेश की सबसे अधिक हिस्सेदारी

इस साल रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश में सबसे अधिक हिस्सेदारी विदेश निवेश की रही। जेएलएल इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल के कुल संस्थागत निवेश में 63 फीसदी हिस्सा विदेशी निवेशकों का रहा, 37 फीसदी निवेश घरेलू उद्योग ने किया। विदेशी निवेश में सबसे अधिक निवेश अमेरिका से आया। कुल निवेश में अमेरिका की हिस्सेदारी 26 फीसदी दर्ज की गई।

पहली बार रेसिडेंशियल ने ऑफिस सेक्टर को पीछे छोड़ा

आमतौर पर रियल एस्टेट उद्योग में संस्थागत निवेश सबसे अधिक ऑफिस सेक्टर में होता है। लेकिन इस साल पहली बार इस मामले में रेसिडेंशियल ने ऑफिस सेक्टर को पीछे छोड़ दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार कुल संस्थागत निवेश में रेसिडेंशियल सेक्टर की सबसे अधिक 45 फीसदी हिस्सेदारी रही, जबकि ऑफिस सेक्टर की हिस्सेदारी 28 फीसदी दर्ज की गई। 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ वेयर हाउसिंग सेक्टर तीसरे नम्बर पर रहा।

First Published - December 18, 2024 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट