रियल एस्टेट

गुरुग्राम में इस Real Estate फर्म का बड़ा दांव! ₹282 करोड़ में खरीदी जमीन, हाउसिंग प्रोजेक्ट से ₹3,200 करोड़ की कमाई की उम्मीद

कंपनी इस जमीन पर प्रोजेक्ट अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रही है और उम्मीद करती है कि इससे करीब 3,200 करोड़ रुपये की कुल कमाई होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2025 | 3:35 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुग्राम में 8.39 एकड़ जमीन 282 करोड़ रुपये में खरीदी है, ताकि वहां एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा सके। कंपनी को उम्मीद है कि इससे लगभग 3,200 करोड़ रुपये की कमाई होगी। शुक्रवार को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने “गुरुग्राम, हरियाणा के सेक्टर 37D में 8.39 एकड़ जमीन 282.42 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी है।” इस जमीन पर कुल 20 लाख स्क्वायर फीट तक का डेवलपमेंट संभव है।

कंपनी इस जमीन पर प्रोजेक्ट अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रही है और उम्मीद करती है कि इससे करीब 3,200 करोड़ रुपये की कुल कमाई होगी। इस डेवलपमेंट के बारे में बात करते हुए, सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “गुरुग्राम का हाउसिंग मार्केट हाल के वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ा है, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला रियल एस्टेट कॉरिडोर बनकर उभरा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पिछले प्रोजेक्ट्स की सफलता को देखते हुए, हमें भरोसा है कि इस सेक्टर में हमारा आने वाला डेवलपमेंट लॉन्च होने पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।”

कंपनी के पास पहले से बड़ा लैंड बैंक

सिग्नेचर ग्लोबल के पास गुरुग्राम के सेक्टर 37D (द्वारका एक्सप्रेसवे के पास) में कुल 45.1 एकड़ का बड़ा लैंड बैंक है, जहां कंपनी मल्टी-स्टोरी और लो-राइज रेजिडेंशियल यूनिट्स दोनों डेवलप कर रही है।

2024-25 के पहले नौ महीनों में, कंपनी ने इस रणनीतिक लोकेशन में करीब 29 लाख स्क्वायर फीट का सेलेबल एरिया जोड़ा है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने अब तक 13.5 मिलियन स्क्वायर फीट का हाउसिंग एरिया डिलीवर किया है और इसके पास लगभग 46 मिलियन स्क्वायर फीट का मजबूत पाइपलाइन है, जो इसके आने वाले और चल रहे प्रोजेक्ट्स में शामिल है।

बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड मुख्य रूप से किफायती और मध्यम आय वर्ग के लिए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है। कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है और यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जानी जाती है। सिग्नेचर ग्लोबल की स्थापना प्रदीप अग्रवाल ने की थी, जो इसके चेयरमैन भी हैं। कंपनी का फोकस द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट कॉरिडोर पर है, जो गुरुग्राम में इसके विकास को और मजबूत करता है। 2024-25 में, इसने 29 लाख स्क्वायर फीट का सेलेबल एरिया जोड़ा, जो इसकी वृद्धि को दर्शाता है। सिग्नेचर ग्लोबल नवाचार और किफायती आवास के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर में अग्रणी बनी हुई है।

First Published : March 21, 2025 | 3:15 PM IST