facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Real Estate फर्म ओमेक्स का बड़ा दांव: फरीदाबाद में 400 करोड़ के निवेश से दो नए कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, 2029 तक होगा पूरा

इन दोनों प्रोजेक्ट्स को बनाने की कुल अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है। ओमेक्स ने कहा कि यह फंडिंग इंटरनल एक्रुअल्स के जरिए की जाएगी।

Last Updated- March 23, 2025 | 6:28 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स हरियाणा के फरीदाबाद में दो नए कमर्शियल प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि अपने बिजनेस का विस्तार कर सके। ये दोनों नए प्रोजेक्ट्स इसके 120 एकड़ के मिक्स्ड-यूज डेवलपमेंट ‘वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमेक्स’ का हिस्सा होंगे। पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट न्यू सिंगापुर 11.6 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 15 लाख वर्ग फीट का क्षेत्र है जो ज्यादातर रिटेल स्पेस होगा, जबकि दूसरा प्रोजेक्ट क्लार्की को पार्टी और नाइटलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यह लगभग 2 एकड़ में फैला है। इन प्रोजेक्ट्स के 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इन दोनों प्रोजेक्ट्स को बनाने की कुल अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है। ओमेक्स ने कहा कि यह फंडिंग इंटरनल एक्रुअल्स के जरिए की जाएगी। कंपनी ने अब तक लगभग 700 यूनिट्स लॉन्च की हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में दरें 4,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 10,000 रुपये प्रति वर्ग फीट तक हैं। फरीदाबाद के सबसे शानदार नाइटलाइफ डेस्टिनेशन के रूप में डिजाइन किया गया क्लार्की 15 से अधिक नाइट क्लब्स, बार्स और रेस्तरां की मेजबानी करेगा।

ReadReal Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

विश्व-स्तरीय रिटेल और लाइफस्टाइल देने का वादा

ओमेक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा, “यह विस्तार एक विश्व-स्तरीय रिटेल और लाइफस्टाइल अनुभव लाएगा, जो शीर्ष अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन्स से मुकाबला करेगा। फरीदाबाद में प्रीमियम कमर्शियल स्पेस की बढ़ती मांग इस समय इस स्केल और विजन के प्रोजेक्ट को पेश करने का सही समय बताती है।”

बता दें कि ओमेक्स लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय रियल एस्टेट विकास कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1987 में श्री रोहतास गोयल द्वारा की गई थी। ओमेक्स ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है और यह देश के अलग हिस्सों में आवासीय, वाणिज्यिक और खुदरा परियोजनाओं के लिए काम करती है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

ओमेक्स ने अपनी यात्रा की शुरुआत निर्माण और ठेकेदारी के काम से की थी, लेकिन 2001 में इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा मिला। 2007 में NSE और BSE पर लिस्टेड (listed) हुई। ओमेक्स ने 8 राज्यों के 31 शहरों में लगभग 135.84 मिलियन वर्ग फीट रियल एस्टेट डिलीवर किया है। कंपनी ने भारत के अलग-अलग शहरों में कई हाउसिंग सोसाइटी, मॉल, कार्यालय परिसर और एकीकृत टाउनशिप का निर्माण किया है।

Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री

बड़ी खबर! चीन के इन 4 उत्पादों पर लगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी, किन कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

 

 

First Published - March 22, 2025 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट