facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Real Estate की धूम: 13 नए शहरों में जमीन खरीदेगी यह रियल्टी फर्म, ₹10,000 करोड़ तक बिक्री पहुंचाने का टारगेट

कंपनी ने अब तक अलग-अलग राज्यों में 17 जगहों पर जमीन के प्लॉट खरीदे हैं, जिनमें से 10 जगहों पर डेवलप और बिक्री पर काम शुरू हो गया है। 

Last Updated- March 16, 2025 | 5:02 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर

हाउसिंग प्लॉट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए रियल्टी फर्म ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ अगले साल मार्च तक 30 शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत 13 नए शहरों में जमीन खरीदने की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के संस्थापक अभिनंदन लोढ़ा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कहा कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के दौरान 2,200 करोड़ रुपये के प्लॉट्स बेचने की योजना पर काम कर रही है और 2029-30 तक सालाना 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का टारगेट लेकर चल रही है।

लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने अब तक अलग-अलग राज्यों में 17 जगहों पर जमीन के प्लॉट खरीदे हैं, जिनमें से 10 जगहों पर डेवलप और बिक्री पर काम शुरू हो गया है।  हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की मौजूदगी अभी महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में है।

उन्होंने कहा, “हम अगले छह महीनों में अन्य 7 जगहों पर निर्माण शुरू करेंगे, जहां हमारे पास पहले से जमीन है। हम लगातार जमीन खरीदने की कोशिश में लगे हैं। यह हमारे लिए रोज का काम है। हम 13 नए शहरों में जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसे हम मार्च 2026 तक पूरा करने की उम्मीद करते हैं।”

48 शहर कंपनी की नजर में

हालांकि, उन्होंने अपने बड़े भाई अभिषेक लोढ़ा की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के साथ ‘लोढ़ा’ ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद मध्यस्थता के तहत है। 2021 में शुरू हुई मुंबई स्थित हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में लगभग 1,000 एकड़ में कई प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। अभिनंदन ने कहा कि कंपनी प्लॉट्स की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन तरीके से करती है क्योंकि इससे बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्लॉटेड डेवलपमेंट के लिए 48 शहरों की पहचान की है।

अभिनंदन ने कहा कि आने वाले सालों में जमीन के मालिकाना हक की अवधारणा बढ़ेगी और कंपनी इस मांग को पूरा करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों को सभी मंजूरी के साथ साफ-सुथरी टाइटल वाली जमीन उपलब्ध करा रही है, जो अंतिम उपयोगकर्ता और निवेशक दोनों हैं। पिछले साल नवंबर में, हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने अपने बिजनेस को छह नए शहरों में बढ़ाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। इसने छह नए शहरों – अमृतसर, वृंदावन, वाराणसी, शिमला, नागपुर और मुंबई के पास खोपोली में 352 एकड़ जमीन खरीदी थी। कई मशहूर हस्तियां ने इसके प्रोजेक्ट्स में प्लॉट्स खरीदे हैं। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा, लोढ़ा वेंचर्स का हिस्सा है, जिसे अभिनंदन लोढ़ा ने स्थापित किया था।

First Published - March 16, 2025 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट