प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik
‘लोढ़ा ब्रांड’ के नाम से मशहूर मुंबई की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers Limited इस साल यानी 2025-26 में बड़ा धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), पुणे और बेंगलुरु में 19 हजार करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने का प्लान बनाया है। ये कदम रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया जा रहा है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-फाइनेंस सुशील कुमार मोदी ने बताया कि भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अभी खूब संभावनाएं हैं और कंपनी इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पिछले साल कंपनी ने 24 प्रोजेक्ट्स के जरिए 10 मिलियन वर्ग फीट के प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे, जिनकी कुल वैल्यू 14 हजार करोड़ रुपये थी। इस साल कंपनी और बड़ा दांव खेल रही है। 17 नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च होंगे, जो 13 मिलियन वर्ग फीट के होंगे और इनसे 19 हजार करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है। ये प्रोजेक्ट्स MMR, पुणे और बेंगलुरु में होंगे। खास तौर पर पुणे और बेंगलुरु में कंपनी तेजी से बढ़ना चाहती है। पिछले साल पुणे में 2500 करोड़ और बेंगलुरु में 800 करोड़ की प्री-सेल्स हुई थी। इस साल बेंगलुरु में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है।
कंपनी सिर्फ प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने तक सीमित नहीं है। भविष्य में डेवलपमेंट के लिए जमीन खरीदने की भी बड़ी योजना है। इस साल मैक्रोटेक 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करके MMR, पुणे और बेंगलुरु में जमीन खरीदेगी। इन जमीनों पर प्रोजेक्ट्स बनाकर 25 हजार करोड़ की कमाई का लक्ष्य है। पिछले साल कंपनी ने 10 जमीनें खरीदी थीं, जिनसे 23,700 करोड़ की कमाई की संभावना थी। जमीन खरीदने के अलावा, कंपनी जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट्स (JDA) के जरिए भी काम कर रही है, जिसमें जमींदारों को कुछ शुरुआती पेमेंट किए जाते हैं।
कंपनी ने इस साल 21 हजार करोड़ की सेल बुकिंग का टारगेट रखा है, जो पिछले साल के 17,630 करोड़ से करीब 20% ज्यादा है। वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा। मार्च 2025 में खत्म हुए तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर 921.7 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल का नेट प्रॉफिट 2,764.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल के 1,549.1 करोड़ से काफी ज्यादा है। कुल आय भी 14,169.8 करोड़ तक पहुंच गई।
मैक्रोटेक ने अब तक 100 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा रियल एस्टेट डिलीवर किया है और अभी 110 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा का काम चल रहा है।