facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

रीयल एस्टेट में मंदी…न

Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

रीयल एस्टेट में मंदी के कयास को झूठलाते हुए मंगलवार को देश में व्यावसायिक जमीन की सबसे बड़ी खरीदारी की गई। दो-तीन हजार करोड़ की नहीं, 5006 करोड़ की खरीदारी।


किसी जमीन के लिए इतनी बड़ी रकम अबतक पूरे देश में नहीं चुकायी गयी थी। 95 एकड़ के इस प्लॉट की खरीदारी किसी महानगर में नहीं बल्कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में हुई। यानी कि एक वर्गमीटर की कीमत हुई, एक लाख 30 हजार 207 रुपये। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के नेतृत्व में जमीन की बोली लगाई गई।


रीयल एस्टेट के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था। लेकिन सभी को पटकनी देते हुए दिल्ली की कंपनी बीपीटीपी ने खरीदारी को अंजाम दे दिया।


इस बोली के बाद बीपीटीपी के एमडी काबुली चावला ने बताया कि वे वहां व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऑफिस के साथ-साथ मॉल, होटल व हब का निर्माण करेंगे।


उनका कहना है कि दिल्ली में व्यावसायिक कामों के लिए जगह की कमी हो गई है। लिहाजा वे नोएडा में लोगों को यह सुविधा मुहैया कराएंगे। उन्होंने नोएडा में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की भी तारीफ की। इससे पहले देश में व्यावसायिक जमीन की सबसे बड़ी खरीदारी मुंबई के बांद्रा कुर्ला में की गई थी।


गत नवंबर महीने में हुई इस खरीदारी में मात्र 6 एकड़ जमीन के लिए 2790 करोड़ रुपये की कीमत अदा की गई थी।
मंगलवार को हुई खरीदारी में कौन-कौन थे बड़े खिलाड़ी
नोएडा की इस जमीन को खरीदने के लिए बीपीटीपी के अलावा ओमेक्स व डीएलएफ ने भी बोली लगाई।


अंसल इस दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका था। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इस 95 एकड़ जमीन की न्यूनतम  कीमत 2961 करोड़ रखी गई थी। डीएलएफ ने इस जमीन को खरीदने के लिए 1  लाख 17 हजार ररुपये पप्रतिवर्ग मीटर की बोली लगाई।


जबकि ओमेक्स ने 80 हजार 100 ररुपये पप्रतिवर्गमीटर की बोली लगाई।



क्या खासियत है इस जमीन की
95 एकड़ का यह प्लॉट नोएडा सेक्टर 94 के पास स्थित है। जो एक्सप्रेस वे के पास है। वही एक्सप्रेस वे जो आगरा तक जाता है। यह जमीन आगरा व दिल्ली दोनों तरफ जाने वाले रास्ते के मुहाने पर है। इसके ठीक सामने एनआरआई कॉलोनी है।


यानी कि आगरा से आकर भी यहां से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा सकती है। यहां पर दिल्ली के नेहरू प्लेस की तर्ज पर व्यावसायिक भवन बनने की उम्मीद जताई जा रही है।



नोएडा प्राधिकरण को और भी हो सकता था फायदा
रीयल एस्टेट के विशेषज्ञों का मानना है कि 95 एकड़ जमीन को अगर टुकड़ों में बांट कर बेचा जाता तो नोएडा प्राधिकरण को कई गुना ज्यादा नफा होता। जानकर  कहते हैं कि मुंबई में मात्र 6 एकड़ जमीन की बिक्री 2790 करोड़ में की गई।


उस लिहाज से नोएडा प्राधिकरण को मिलने वाली रकम कुछ भी नहीं है। प्राधिकरण चाहता तो कम से कम तीन गुना और कमा सकता था।

First Published - March 11, 2008 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट