facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Real Estate फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स का बड़ा दांव! कंपनी ने खरीदे 10 प्लॉट्स, ₹24,000 करोड़ की बिक्री का टारगेट

कंपनी ने अपनी ताजा कारोबारी जानकारी में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसकी बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 4,810 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- April 13, 2025 | 4:07 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

मुंबई की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 जमीनें खरीदकर बड़ा कदम उठाया है। इन जमीनों पर आवासीय परिसर बनाए जाएंगे, जिनकी कुल बिक्री मूल्य लगभग 24,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह कंपनी अपने लोधा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचती है, और इसने 2024-25 के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाली जमीन खरीदने का टारगेट रखा था। मजबूत मांग को देखते हुए कंपनी ने इस टारगेट को पार कर लिया है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए दो तरह से काम करती है। यह या तो जमीन पूरी तरह खरीद लेती है या फिर जमीन मालिकों के साथ साझेदारी करके आवासीय परिसर डेवलप करती है। कंपनी ने हाल ही में पुणे में दो नई जमीनें खरीदी हैं, जिनका सकल विकास मूल्य (GDV) 4,300 करोड़ रुपये है। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु और पुणे में 10 जमीनें हासिल कीं, जिनका कुल GDV लगभग 23,700 करोड़ रुपये है। यह कंपनी के पूरे साल के लक्ष्य से अधिक है। हालांकि, इन 10 सौदों में कितनी जमीनें पूरी तरह खरीदी गईं, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी।

रिकॉर्ड बिक्री और कारोबारी विस्तार

कंपनी ने अपनी ताजा कारोबारी जानकारी में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसकी बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 4,810 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,230 करोड़ रुपये थी। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर 17,630 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो 2023-24 में 14,520 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी के लिए अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री है।

बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसका मुख्य कारोबार MMR, पुणे और बेंगलुरु के आवासीय बाजारों में है। आवासीय परियोजनाओं के अलावा, कंपनी प्रमुख शहरों में औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क भी बना रही है। साथ ही, यह कार्यालय और रिटेल रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काम कर रही है।कंपनी के प्रमुख अभिषेक लोधा के नेतृत्व में मैक्रोटेक डेवलपर्स इस समय एक कानूनी विवाद में भी उलझी है। यह विवाद उनके छोटे भाई द्वारा शुरू की गई कंपनी ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोधा’ के साथ है, जो ‘लोधा’ ब्रांड नाम के उपयोग को लेकर है।

First Published - April 13, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट