facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Real Estate फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स का बड़ा दांव! कंपनी ने खरीदे 10 प्लॉट्स, ₹24,000 करोड़ की बिक्री का टारगेट

कंपनी ने अपनी ताजा कारोबारी जानकारी में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसकी बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 4,810 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- April 13, 2025 | 4:07 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

मुंबई की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में 10 जमीनें खरीदकर बड़ा कदम उठाया है। इन जमीनों पर आवासीय परिसर बनाए जाएंगे, जिनकी कुल बिक्री मूल्य लगभग 24,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह कंपनी अपने लोधा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचती है, और इसने 2024-25 के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाली जमीन खरीदने का टारगेट रखा था। मजबूत मांग को देखते हुए कंपनी ने इस टारगेट को पार कर लिया है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए दो तरह से काम करती है। यह या तो जमीन पूरी तरह खरीद लेती है या फिर जमीन मालिकों के साथ साझेदारी करके आवासीय परिसर डेवलप करती है। कंपनी ने हाल ही में पुणे में दो नई जमीनें खरीदी हैं, जिनका सकल विकास मूल्य (GDV) 4,300 करोड़ रुपये है। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR), बेंगलुरु और पुणे में 10 जमीनें हासिल कीं, जिनका कुल GDV लगभग 23,700 करोड़ रुपये है। यह कंपनी के पूरे साल के लक्ष्य से अधिक है। हालांकि, इन 10 सौदों में कितनी जमीनें पूरी तरह खरीदी गईं, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी।

रिकॉर्ड बिक्री और कारोबारी विस्तार

कंपनी ने अपनी ताजा कारोबारी जानकारी में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसकी बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 4,810 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,230 करोड़ रुपये थी। पूरे 2024-25 वित्तीय वर्ष में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 21 प्रतिशत बढ़कर 17,630 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो 2023-24 में 14,520 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी के लिए अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री है।

बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसका मुख्य कारोबार MMR, पुणे और बेंगलुरु के आवासीय बाजारों में है। आवासीय परियोजनाओं के अलावा, कंपनी प्रमुख शहरों में औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क भी बना रही है। साथ ही, यह कार्यालय और रिटेल रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काम कर रही है।कंपनी के प्रमुख अभिषेक लोधा के नेतृत्व में मैक्रोटेक डेवलपर्स इस समय एक कानूनी विवाद में भी उलझी है। यह विवाद उनके छोटे भाई द्वारा शुरू की गई कंपनी ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोधा’ के साथ है, जो ‘लोधा’ ब्रांड नाम के उपयोग को लेकर है।

First Published - April 13, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट