facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

Land Deal: बिल्डरों का जमीन के सौदों पर जोर, 2023 में 2,707 एकड़ जमीन के लिए हुए 97 सौदे

संपत्ति सलाहकार फर्म ANAROCK Group के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान 2,707 एकड़ से अधिक जमीन के 97 सौदे किए गए, जबकि वर्ष 2022 में करीब 2,508 एकड़ जमीन के 82 सौदे हुए थे।

Last Updated- January 18, 2024 | 8:08 PM IST
टैक्स सिंपल किया या काट ली जेब? बेचने जा रहे प्रॉपटी तो क्या देना होगा पहले से ज्यादा टैक्स, Did you simplify taxes or cut your pockets? If you are going to sell the property then why will you have to pay more tax than before?

मकानों की बिक्री बढ़ने के साथ ही बिल्डरों द्वारा जमीन के सौदे भी खूब किए जा रहे हैं। वर्ष 2023 के दौरान हुए जमीन के सौदों में सबसे अधिक आवासीय परियोजनाओं के लिए किए गए। संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक समूह के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान 2,707 एकड़ से अधिक जमीन के 97 सौदे किए गए, जबकि वर्ष 2022 में करीब 2,508 एकड़ जमीन के 82 सौदे हुए थे। जाहिर के पिछले साल 18 फीसदी ज्यादा जमीन के सौदे हुए। इन दोनों साल में 179 सौदों में बिल्डरों ने 5,215 एकड़ से अधिक जमीन के सौदे किए।

सबसे ज्यादा जमीन के सौदे आवासीय परियोजनाओं के लिए हुए

एनारॉक के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान जमीन के सौदों में सबसे ज्यादा सौदे आवासीय परियोजनाओं के लिए किए गए। उक्त वर्ष 97 सौदों में से 74 सौदे आवासीय परियोजनाओं के लिए हुए। इन सौदों में 1,945 एकड़ से ज्यादा जमीन ली गई। जाहिर है कुल सौदों में आवासीय परियोजनाओं के लिए हुए सौदों की हिस्सेदारी 72 फीसदी रही।

इंडस्ट्रियल, लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग के लिए हुए 6 सौदों में 564.75 एकड़ जमीन ली गई, जबकि 7 सौदों के माध्यम से 126.16 एकड़ जमीन मिक्सड़ यूज के लिए ली गई। कमर्शियल और आईटी पार्क के 5 सौदों के जरिये 27.5 एकड़ जमीन ली गई। इतने ही सौदों के माध्यम से होटल, खुदरा व अन्य के लिए 43.35 एकड़ जमीन के सौदे हुए।

यह भी पढ़ें: Housing Sales: देश के इन 8 प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा बिके घर, पढ़ें रिपोर्ट

अहमदाबाद व MMR में सबसे ज्यादा सौदे

वर्ष 2023 के दौरान सौदों की संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा सौदे मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 25 सौदे हुए। इनमें 289.59 एकड़ जमीन ली गई। लेकिन जमीन के आकार के हिसाब से सबसे ज्यादा 739.83 एकड़ जमीन अहमदाबाद में महज 3 सौदों के जरिये ली गई।

NCR में 22 सौदों के माध्यम से 190.81 एकड़ जमीन, बेंगलूरू में 11 सौदों से 424.35 एकड़, हैदराबाद में 10 सौदों से 143.26 एकड़, पुणे में 6 सौदों से 49.34 एकड़, चेन्नई में 7 सौदों से 198.3 एकड़ और कोलकाता में 3 सौदों के माध्यम से 24.88 एकड़ जमीन के सौदे हुए।

सबसे बड़ा सौदा 726 करोड़ रुपये का हुआ

एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान हुए सौदों में मूल्य के लिहाज से सबसे बड़ा सौदा 726 करोड़ रुपये का हुआ। Aethon developers (runwal) ने आवासीय परियोजना के लिए मुंबई में 4.13 एकड़ जमीन का 726 करोड़ रुपये में सौदा किया। इसके बाद Shoden Developers (House of Hiranandani) ने पुणे में आवासीय परियोजना के लिए 655 करोड़ रुपये में 24 एकड़ जमीन का सौदा किया।

Arogya Bharati Hospitals ने मुंबई में 540 करोड़ रुपये में 23 एकड़ जमीन का सौदा, Oberoi Realty ने गुरुग्राम में 597 करोड़ रुपये में 14.8 एकड़ और इसी शहर में Experion Developers ने 400 करोड़ रुपये में 4 एकड़ जमीन का सौदा किया।

मैन्युफैक्चरिंग के लिए foxconn ने बेंगलूरू में 300 करोड़ रुपये में 300 एकड़ जमीन का सौदा किया। रिटेल के लिए Sparkle Two Mall Developers ने 429 करोड़ रुपये में 11 एकड़ जमीन का सौदा किया।

एनारॉक ग्रुप के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि अहमदाबाद में जमीन की कीमतें तुलनात्मक रूप से अभी भी कम हैं। इसलिए वर्ष 2023 में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा जमीन के सौदे हुए हैं। सौदों की संख्या के हिसाब से MMR में सबसे अधिक 25 सौदे हुए। इसके बाद एनसीआर में 22 सौदे हुए।

First Published - January 18, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट