facebookmetapixel
RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

Real Estate फर्म कल्पतरु ने FY25 में किया जबरदस्त रिवर्सल, ₹4,531 करोड़ की हुई प्री-सेल्स; मुनाफा भी बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर रहा। इस दौरान कल्पतरु ने 21.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

Last Updated- July 20, 2025 | 6:21 PM IST
Real Estate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मुंबई की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में अपनी प्री-सेल्स में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में 4,531 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स की, जो पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 3,202 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स की थी। रिहायशी प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग को इस उछाल का बड़ा कारण माना जा रहा है। हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई इस कंपनी ने अपने निवेशकों और विश्लेषकों को दी गई प्रेजेंटेशन में यह जानकारी शेयर की।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में सात नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए, जिनका कुल बिक्री योग्य एरिया 65 लाख वर्ग फीट रहा। इसके अलावा, कल्पतरु ने दो नए सोसाइटी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए डेवलपमेंट एग्रीमेंट्स साइन किए, जिनका अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 2,100 करोड़ रुपये है।

Also Read: बीते 3 साल में ठाणे में मकान 46% महंगे हुए, मुंबई की तुलना में मकान खरीदना 78% सस्ता

अच्छी कमाई के साथ कर्जे में कमी

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर रहा। इस दौरान कल्पतरु ने 21.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल 2023-24 में कंपनी को 94.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 2,331.59 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,039.93 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, कंपनी का नेट डेट मार्च 2025 के अंत तक 9,310 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 की तुलना में 673 करोड़ रुपये कम है।

कंपनी ने जून 2025 में अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,590 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 1,192.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया गया, जिससे कंपनी का नेट डेट-टू-इक्विटी अनुपात और बेहतर हुआ।

कल्पतरु ने अब तक 77 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनका कुल क्षेत्र 1.84 करोड़ वर्ग फीट है। कंपनी के पास इस समय 35 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं या प्लानिंग के चरण में हैं, जिनका डेवलपेबल क्षेत्र 4.73 करोड़ वर्ग फीट है। कंपनी का मुख्य फोकस मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) और पुणे के बाजारों पर है, जहां उसकी मजबूत मौजूदगी है।

First Published - July 20, 2025 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट