रियल एस्टेट

रियल एस्टेट क्षेत्र में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट मार्च तिमाही में 37 फीसदी बढ़कर 1.65 अरब डॉलर पर

Published by
भाषा
Last Updated- April 09, 2023 | 3:52 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कॉलियर्स के अनुसार, यह वृद्धि कार्यालय और आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने के कारण हुई है।

पिछले साल की समान अवधि में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 1.2 अरब डॉलर रहा था। विदेशी निवेशकों ने कार्यालय संपत्तियों में निवेश को तरजीह दी, जबकि घरेलू निवेशकों ने आवासीय परियोजनाओं में निवेश किया।

रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कॉलियर्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, कार्यालय क्षेत्र में निवेश का प्रवाह जारी है और जनवरी-मार्च के दौरान हुए कुल निवेश का 55 प्रतिशत इसी क्षेत्र में हुआ है।

आवासीय क्षेत्र में 22 प्रतिशत निवेश हुआ है। कार्यालय क्षेत्र में संस्थागत निवेश जनवरी-मार्च, 2023 में 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 90.76 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 64.36 करोड़ डॉलर था।

आवासीय संपत्तियों में निवेश भी बढ़कर 36.11 करोड़ डॉलर हो गया। औद्योगिक और भंडारण क्षेत्र में निवेश 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17.99 करोड़ डॉलर से बढ़कर 21.63 करोड़ डॉलर हो गया। वैकल्पिक संपत्तियों में निवेश 3.98 करोड़ डॉलर से भारी उछाल के साथ 15.82 करोड़ डॉलर हो गया। इन संपत्तियों में डाटा केंद्र, जीवन विज्ञान, अवकाश गृह और छात्रावास आदि आते हैं।

First Published : April 9, 2023 | 3:51 PM IST