facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

Housing Sales: तीसरी तिमाही में खूब बिके लग्जरी मकान, कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर हुई 46 फीसदी

महंगे मकानों ज्यादा बिकने से किफायती और मिड सेगमेंट वाले मकानों की बिक्री में आई कमी

Last Updated- October 03, 2024 | 2:52 PM IST
House
Representative image

देश में महंगे मकानों (एक करोड़ व इससे अधिक कीमत वाले ) की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ सालों में एक करोड़ रुपये या इससे महंगे मकान इतने अधिक बिके कि अब इनकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी आधे के करीब पहुंचने को है। दूसरी ओर किफायती और मिड सेगमेंट वाले मकानों की बिक्री में कमी आई है। मकानों की कुल बिक्री बढ़ने के साथ ही इनके दाम भी बढ़े हैं। नये मकानों की लॉन्चिंग में भी इजाफा हुआ है।

2024 की तीसरी तिमाही में कितने बिके मकान?
संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जुलाई-सितंबर अवधि के लिए आज जारी रिपोर्ट के अनुसार 2024 की तीसरी तिमाही में देश के 8 प्रमुख शहरों में 87,108 मकान बिके। जो इस साल  किसी भी तिमाही में बिके मकानों से अधिक हैं। इसके साथ ही पिछले साल की तीसरी तिमाही में बिके 82,612 मकानों से 5 फीसदी ज्यादा हैं। इस साल के पहले 9 महीनों में कुल 2,60,349 मकान बिके हैं, जो पिछले साल की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक हैं। मकानों की लॉन्चिंग तीसरी तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 90,479 हो दर्ज की गई।

महंगे मकानों की कितनी रही हिस्सेदारी?तीसरी तिमाही में सबसे अधिक महंगे यानी एक करोड़ या इससे अधिक कीमत वाले मकान बिके हैं। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में 40,328 महंगे मकान बिके। जिनकी कुल बिके मकानों में 46 फीसदी हिस्सेदारी रही। साथ ही सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में इन महंगे मकानों की बिक्री में 41 फीसदी इजाफा हुआ है। तीसरी तिमाही में इन मकानों की हिस्सेदारी में बड़ी तेजी देखी गई है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में महंगे मकानों की हिस्सेदारी 35 फीसदी थी। जाहिर है साल भर में इनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी बढ़ गई।

किफायती और मध्यम कीमत वाले मकानों की बिक्री घटी

महंगे मकानों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने के बीच किफायती और मध्यम कीमत वाले मकानों की बिक्री में कमी आई है। नाइट फ्रैंक इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार किफायती यानी 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले मकानों की बिक्री 2024 की जुलाई-सितंबर अवधि में 14 फीसदी घटकर 20,769 रह गई। मिड सेगमेंट यानी 50 लाख से एक करोड़ रुपये कीमत वाले मकानों की बिक्री इस अवधि में 13 फीसदी गिरकर  26,011 रह गई।

मांग बढ़ने के साथ मकानों की कीमतों में भी इजाफा

नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान देश के 8 प्रमुख शहरों में मकानों की कीमत में एक से 10 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। मकान सबसे अधिक 10 फीसदी बेंगलूरु में महंगे हुए है, जबकि सबसे कम एक फीसदी अहमदाबाद में। मकान के दाम हैदराबाद व मुंबई में 6-6 फीसदी, चेन्नई व पुणे में 5-5 फीसदी बढ़े हैं। एनसीआर में मकान की कीमत 3 फीसदी, जबकि कोलकाता में 2 फीसदी बढ़ी है। नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “ एक करोड़ रुपये या इससे अधिक महंगे मकान कुल बिक्री का प्राथमिक चालक बना हुआ है और इसकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी बढ़कर 46 फीसदी हो गई है। आगे भी मकानों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

First Published - October 3, 2024 | 2:23 PM IST

संबंधित पोस्ट