facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Home price: पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में मकानों की औसत कीमत 10 फीसदी बढ़ी

क्रेडाई—कोलियर्स—लायसेस फोरास ( CREDAI Colliers Liases Foras) रिपोर्ट के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में सबसे अधिक मकान बेंगलूरू में महंगे हुए हैं।

Last Updated- May 16, 2024 | 4:29 PM IST
Home price
Representative Image

Home price: मकानों की मांग बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतों में भी इजाफा हुआ है। 2024 की पहली तिमाही के दौरान 8 प्रमुख शहरों में मकानों की औसत आवासीय कीमतों में सालाना आधार पर 10 फीसदी वृद्धि हुई है। बेंगलुरू, दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद और पुणे में औसत आवासीय कीमतों में दहाई अंकों में वृद्धि हुई। तिमाही आधार पर भी अधिकांश शहरों में मकान 2 से 7 फीसदी महंगे हुए हैं। जानकारों के अनुसार आगे मकान और महंगे हो सकते हैं।

कहां सबसे ज्यादा महंगे हुए मकान?
क्रेडाई—कोलियर्स—लायसेस फोरास ( CREDAI Colliers Liases Foras) रिपोर्ट के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में सबसे अधिक मकान बेंगलूरू में महंगे हुए हैं। इस शहर में मकानों की कीमत 19 फीसदी बढी। बेंगलूरु के भीतर पेरीफेरी और आउटर ईस्ट माइक्रो मार्केट में सालाना आधार पर 32 फीसदी के साथ सबसे तेज वृद्धि देखी गई। व्हाइटफील्ड और केआर पुरम जैसे प्रमुख आईटी केंद्रों में विशेष रूप से 3 बीएचके और 4 बीएचके मकानों की मांग मजबूत रही। बेंगलूरु के बाद दिल्ली एनसीआर में मकानों की कीमतों में 16 फीसदी की वार्षिक वृद्धि देखी गई। इस रीजन में द्वारका एक्सप्रेसवे पर औसत कीमत सबसे अधिक 23 फीसदी बढ़ी पुणे और अहमदाबाद में मकानों की कीमत में 13—13 फीसदी, हैदराबाद में 9 फीसदी, कोलकाता में 7 फीसदी, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 6 फीसदी और चेन्नई में 4 फीसदी इजाफा हुआ। क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि मकानों की कीमतों में वृद्धि की वजह विशेष रूप से प्रीमियम और लक्जरी आवास में मजबूत मांग है। कोलियर्स इंडिया के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर बादल याग्निक ने कहा कि मकानों की कीमतों में सालाना आधार पर औसत 10 फीसदी की वृद्धि रिहायशी क्षेत्र की मजबूती और गतिशीलता को दर्शाता है। जिसे स्थिर रेपो रेट और देश के अधिकांश शहरों में बुनियादी ढांचें में हो रहे अपग्रेड का लाभ मिला है। चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों में कमी की संभावना से विशेष रूप से होम लोन के माध्यम से मकानों की खरीद बढ़ सकती है।

आगे और महंगे हो सकते हैं मकान
लायसेस फोरास के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर कहते हैं कि नरम पड़ती महंगाई और ब्याज दरों के साथ, रियल एस्टेट क्षेत्र को खरीद क्षमता के अनुकूल होने की वजह से मकानों की मांग बने रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मकानों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी वृद्धि हो सकती है। कोलियर्स इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और रिसर्च हेड विमल नादर ने कहा, “पिछली कुछ तिमाहियों से सभी श्रेणियों, विशेष रूप से लग्जरी और अल्ट्रा- लग्जरी क्षेत्रों में आवासीय मांग मजबूत बनी हुई है। मुंबई और दिल्ली सबसे अधिक करोड़पति वाले शहरों की वैश्विक सूची में नियमित रूप शामिल रहे हैं। वहीं बेंगलूरु करोड़पति आबादी में वृद्धि के मामले में तेजी से उभरता हुआ शहर होने का वादा करता है। बिल्डर लग्जरी/अल्ट्रा- लग्जरी सेगमेंट में बढ़ती मांग को भुनाने और समृद्ध मकान खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए और अधिक आधुनिक परियोजनाएं शुरू कर सकते हैं।”

मकानों की औसत कीमत

शहर  2023   2024  बदलाव फीसदी में
बेंगलूरु 8,748 10,377 19
दिल्ली—एनसीआर 8,432 9,757 16
अहमदाबाद 6,324 7,176 13
पुणे 8,352 9,448 13
हैदराबाद 10,410 11,323 9
कोलकाता 7,211 7,727 7
एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) 19,219 20,361 6
चेन्नई 7,395 7,710 4

स्रोत: क्रेडाई—कोलियर्स—लायसेस फोरास रिपोर्ट और मकानों की औसत कीमत रुपये वर्ग फुट में दोनों साल की पहली तिमाही की है।

First Published - May 16, 2024 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट