रियल एस्टेट

होम लोन पर ब्याज बढ़ने से आठ शहरों में ‘महंगा’ हुआ घर खरीदना : रिपोर्ट

होम लोन पर उच्च ब्याज दरों ने 2023 में अबतक सभी बाजारों में घर की खरीदारी को महंगा कर दिया है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 16, 2023 | 6:21 PM IST

होम लोन पर ब्याज बढ़ने से 2023 के पहले छह महीनों में देश के आठ प्रमुख शहरों में लोगों के लिए घर खरीदना ‘महंगा’ पड़ रहा है। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

नाइट फ्रैंक ने बुधवार को कैलेंडर साल 2023 के पहले छह महीनों के लिए देश के आठ शहरों के लिए ‘किफायत सूचकांक’ जारी किया।

सूचकांक में औसत परिवार के लिए मासिक किस्त (EMI) के अनुपात में आय का आकलन किया गया है। सूचकांक से पता चला है कि होम लोन पर उच्च ब्याज दरों ने 2023 में अबतक सभी बाजारों में घर की खरीदारी को महंगा कर दिया है।

शीर्ष आठ शहरों में अहमदाबाद सबसे किफायती आवास बाजार है, जिसका अनुपात 23 प्रतिशत है, इसके बाद पुणे और कोलकाता 26 प्रतिशत है; बेंगलुरू और चेन्नई 28-28 प्रतिशत पर; दिल्ली-एनसीआर 30 प्रतिशत पर; हैदराबाद 31 प्रतिशत; और मुंबई 55 प्रतिशत पर हैं।

First Published : August 16, 2023 | 6:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)