रियल एस्टेट

गुरुग्राम में रियल एस्टेट की धूम! यह हाउसिंग कंपनी करेगी ₹4,000 करोड़ का बड़ा निवेश, दो प्रोजेक्ट्स पर लगाएगी दांव

अगले तिमाही में कंपनी गुरुग्राम में दो प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट्स में 40 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2025 | 6:52 PM IST

रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल अपने विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में दो नए आवासीय प्रोजेक्ट्स डेवलप करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। ये बाते कंपनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कही।

न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगले तिमाही में कंपनी गुरुग्राम में दो प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट्स में 40 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र को लॉन्च करने की योजना बना रही है। अग्रवाल ने कहा, “हम 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले सेगमेंट पर ध्यान देंगे, जहां हमें बहुत मांग दिख रही है लेकिन आपूर्ति सीमित है।”

उन्होंने बताया कि खासकर बड़े और नामी प्लेयर्स के लिए आवासीय संपत्तियों की मांग अभी भी मजबूत है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि पिछले कुछ सालों में इसकी स्थिति कुछ हद तक कम हुई है। दोनों नए आवासीय प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने की कुल लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगी, जिसमें जमीन, निर्माण और अन्य लागतें शामिल हैं।

क्या है कंपनी का हिसाब-किताब?

कंपनी के संचालन के मोर्चे पर, सिग्नेचर ग्लोबल ने इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 8,670 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,120 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। अप्रैल-दिसंबर 2024-25 की अवधि के लिए एवरेड प्री-सेल्स रियलाइजेशन बढ़कर 12,565 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गया, जो पूरे 2023-24 में 11,762 रुपये प्रति वर्ग फीट था। सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्तीय वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के सेल्स बुकिंग का टारगेट रखा है, जो पिछले साल के 7,270 करोड़ रुपये से अधिक है।

अग्रवाल ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सेल्स बुकिंग लक्ष्य को पार करने का भरोसा जताया। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अगले वित्तीय साल में मजबूत आंतरिक नकदी प्रवाह के आधार पर जीरो नेट डेट हासिल करने का टारगेट रख रही है।

कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपने नेट डेट को घटाकर 740 करोड़ रुपये कर लिया, जो इस वित्तीय साल की दूसरी तिमाही के अंत में 1,020 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में, कंपनी ने 24.2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र डिलीवर किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 20 लाख वर्ग फीट से अधिक है। अपनी स्थापना के बाद से, सिग्नेचर ग्लोबल अब तक 120 लाख वर्ग फीट आवासीय क्षेत्र डिलीवर कर चुकी है।

कंपनी के पास अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में 350 लाख वर्ग फीट का बिक्री योग्य क्षेत्र और 158 लाख वर्ग फीट के चल रहे प्रोजेक्ट्स का मजबूत पाइपलाइन है। कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जमीन खरीद रही है।

First Published : March 14, 2025 | 6:40 PM IST