facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Godrej Properties ने 3,150 करोड़ रुपये से ज्यादा के घर बेचे, कंपनी ने बताई सबसे बड़ी सफलता; शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड

गॉडरेज वुडस्केप्स की सफलता के साथ, Godrej Properties ने बेंगलूरु में तिमाही आधार पर (QoQ) 500 फीसदी बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है।

Last Updated- July 02, 2024 | 11:45 AM IST
Godrej Properties

Godrej Woodscapes: भारत की रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी गॉडरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (GPL) ने आज यानी 2 जुलाई को बताया कि कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट गॉडरेज वुडस्केप्स (Godrej Woodscapes) के तहत 3,150 करोड़ रुपये से ज्यादा के 2,000 से ज्यादा घर बेचे हैं। कंपनी ने कहा कि इन घरों की बिक्री बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड बुडिगेरे क्रॉस (Whitefield-Budigere Cross) में हुई है।

कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह गॉडरेज प्रॉपर्टीज का अब तक का सबसे सफल लॉन्च है, जिसमें बिक्री की प्राइस और वॉल्यूम के मामले में सबसे बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, और यह पिछले तीन महीनों में 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ दूसरा लॉन्च है।

गॉडरेज वुडस्केप्स की सफलता के साथ, GPL ने बेंगलूरु में तिमाही आधार पर (QoQ) 500 फीसदी बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है और दक्षिण भारत में अपनी वित्त वर्ष 24 (FY24) की पूरी साल की बिक्री को पहले तिमाही में ही पार कर लिया है।

CEO ने क्या कहा

गोदरेज प्रॉपर्टीज के MD और CEO गौरव पांडे ने कहा, ‘हम अपने प्रोजेक्ट, गोदरेज वुडस्केप्स को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। हम अपने ग्राहकों और सभी हितधारकों को गोदरेज प्रॉपर्टीज में उनके विश्वास और विश्वास के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि गोदरेज वुडस्केप्स अपने निवासियों को असाधारण जीवन अनुभव प्रदान करे। गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए दक्षिण भारत एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है।’

Godrej Properties के शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड

कंपनी की तरफ से इस ऐलान के साथ ही आज गोदरेज प्रॉपर्टीज की शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिला। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर ने 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3,329.95 के हाई लेवल पर ट्रेड करने लगे।

11:25 बजे कंपनी के शेयर NSE पर 4.85 % की उछाल के साथ 3,315.05 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। कंपनी के शेयरों ने 1 साल में 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि, 6 महीने में इसके शेयरों में करीब 39 फीसदी का उछाल आया है।

First Published - July 2, 2024 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट