रियल एस्टेट

Godrej Properties Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 125 करोड़ रुपये पर

Godrej Properties ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-जून 2023-24 में उसकी कुल आय बढ़कर 1,265.98 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 02, 2023 | 3:27 PM IST

Godrej Properties Q1 Results: गोदरेज समूह (Godrej Group) की रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना होकर 124.94 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 45.55 करोड़ रुपये था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-जून 2023-24 में उसकी कुल आय बढ़कर 1,265.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 426.40 रुपये थी। गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

ये भी पढ़ें : Ambuja Cements Q1 Results: कंपनी का मुनाफा घटा, नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट

First Published : August 2, 2023 | 3:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)