facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

Godrej Properties को FY24 में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा

गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

Last Updated- November 21, 2023 | 1:14 PM IST
Godrej Properties raised Rs 6,000 crore from QIP गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP से जुटाए 6,000 करोड़ रुपये
Representative Image

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा है। कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को मौजूदा और आने वाली आवासीय परियोजनाओं से मजबूत मांग की उम्मीद है। गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं। पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि हम 14,000 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

‘‘उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन इससे भी बेहतर रहेगा।’’ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में कंपनी की बिक्री बुकिंग 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,288 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,929 करोड़ रुपये थी। पिरोजशा ने कहा कि कंपनी के पास चालू वित्त की दूसरी छमाही में चार केंद्रित बाजारों…दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु के लिए आक्रामक पाइपलाइन है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। हम मौजूदा और अगली तिमाही के दौरान नोएडा, गुरुग्राम और अशोक विहार-दिल्ली में आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’’

इस वित्त वर्ष के पहले छह माह में 7,288 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग में दिल्ली-एनसीआर का योगदान 3,186 करोड़ रुपये रहा है। बिक्री बुकिंग में एमएमआर का योगदान 1,458 करोड़ रुपये, बेंगलुरु का 1,239 करोड़ रुपये और पुणे का 1,187 करोड़ रुपये रहा है। परियोजनाओं की आपूर्ति पर पिरोजशा ने कहा कि क्रियान्वयन सही रास्ते पर है और कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 65 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की है।

उन्होंने कहा कि हमें पूरे वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है।’’ वित्त वर्ष 2022-23 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1.04 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की थी।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66.80 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 54.96 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 605.11 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 369.20 करोड़ रुपये थी।

First Published - November 21, 2023 | 1:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट