facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

भारत में रियल एस्टेट की मांग बनी रहेगी मजबूत, HoABL के चेयरमैन ने कहा- 40 फीसदी बढ़ सकता है रेवेन्यू

अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, ‘हमने देखा है कि जिन लोगों के पास जमीन है, उनके लिए मूल्य वृद्धि स्वाभाविक है। जो मूल्य सृजन हुआ है वह अभूतपूर्व है।’

Last Updated- July 14, 2024 | 10:43 PM IST
Demand for real estate in India will remain strong, Chairman of HoABL said - Revenue may increase by 40 percent भारत में रियल एस्टेट की मांग बनी रहेगी मजबूत, HoABL के चेयरमैन ने कहा- 40 फीसदी बढ़ सकता है रेवेन्यू
Abhinandan Lodha, Chairman Of The House Of Abhinandan Lodha

भारत में भूंखडों की मांग तेजी से बढ़ेगी। नई सड़कों, राजमार्गों और हवाई अड्डों में सरकारी निवेश के कारण डेवलपर और ग्राहक दूरदराज के शहरों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। यह कहना है हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा का।

मांग बढ़ने के कारण कंपनी (जिसके पास भूखंडों के विकास के लिए 700 एकड़ जमीन है) चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपना राजस्व सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 2400 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद कर रही है। वर्ष 2021 से कंपनी अपने ग्राहकों को 150 एकड़ के प्लॉटेड भूखंड सौंप चुकी है।

प्लॉटेड भूमि पर लग्जरी रियल एस्टेट ब्रांड का निर्माण कर रहा यह समूह मैक्रोटेक डेवलपर्स से अलग है। मैक्रोटेक डेवलपर्स को अरबपति मंगल प्रभात लोढ़ा ने स्थापित किया था जो वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और कौशल विकास मंत्री हैं।

अभिनंदन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘कोविड के बाद हमने प्लॉटों के लिए मांग में तेज वृद्धि दर्ज की है, जिसने हमें पूरे भारत में अयोध्या, गोवा, शिमला और अलीबाग तथा मुंबई के पास दापोली में कई परियोजनाओं में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।’

कंपनी ने वृद्धि के लिए पूरे भारत में 48 स्थानों की पहचान की है जो अभी बन रहे शानदार बुनियादी ढांचे के विकास के करीब हैं। इन संभावित स्थानों में से वह पहले से ही नौ स्थानों पर भूमि की मालिक है। लोढ़ा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में हमने जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे का विकास देखा और क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व बदलाव ने हमें इस क्षेत्र में निवेश करने का विश्वास दिया।’

अयोध्या में एचओएबीएल की 75 करोड़ की परियोजना का पहला चरण (36 एकड़) शुरुआत के कुछ ही दिनों में बिक गया था और कंपनी अब अगले कुछ दिनों में अगला चरण शुरू करने की योजना बना रही है। 42 वर्षीय लोढ़ा ने कहा, ‘हमने देखा है कि जिन लोगों के पास जमीन है, उनके लिए मूल्य वृद्धि स्वाभाविक है। जो मूल्य सृजन हुआ है वह अभूतपूर्व है।’

पूरी बिक्री प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है और नए जमाने के किसी भी ग्राहक को साइट पर आने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि सभी दस्तावेज डीमैट स्वरूप में हैं। लोढ़ा ने कहा, ‘नए ग्राहक टेक्नोलॉजी आधारित समाधान तलाश रहे हैं और अगर जमीन के मालिकाने, मंजूरियों, सुरक्षा और रीसेल को लेकर उनकी चिंताएं दूर होती हैं तो यह बेहद अच्छा व्यवसाय बन सकता है।’

कोविड के बाद, ग्राहकों में निवेश के तौर पर प्लॉटों वाली जमीन की मांग तेजी से बढ़ रही है जबकि उपयोग के लिहाज से वर्टिकल कंस्ट्रक्शन ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

First Published - July 14, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट