बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions के नाम से बांद्रा में एक शानदार अपार्टमेंट लीज़ पर लिया है। इस अपार्टमेंट का किराया सुनकर आपकी आंखें फैल जाएंगी – 9 लाख रुपये प्रति माह। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। और यह किराया हर साल 5% बढ़ेगा।
यह अपार्टमेंट बांद्रा के Pali Hill इलाके में वास्तु बिल्डिंग के 6वीं मंजिल पर स्थित है। आलिया की कंपनी ने यह लीज़ 48 महीने के लिए साइन किया है, और इसके साथ एक 36 लाख रुपये की भारी सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिया गया है। एग्रीमेंट पर 21 फरवरी 2025 को दस्तखत हुए हैं।
अब, अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ लीज़ पर ही आलिया की कंपनी का ध्यान नहीं है, तो आपको बता दें कि अप्रैल 2023 में उन्होंने बांद्रा में ही एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 37.80 करोड़ रुपये थी। यह अपार्टमेंट 2,497 वर्ग फीट में फैला हुआ है और Aerial View Cooperative Housing Society Limited में स्थित है। इस खरीदारी के साथ उन्हें 2.26 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी थी।