इस साल का नवरात्रि पर्व मुंबई रियल एस्टेट (Real Estate) के लिए बेहद शानदार रहा। नवरात्रि के दौरान मुंबई में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री बीते साल के मुकाबले 37.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
घरों की बिक्री में तेज उछाल के चलते नवरात्रि के दौरान सरकारी खजाने में रिकॉर्ड राजस्व आया। नवरात्रि के नौ दिनों में 4500 घरों की रजिस्ट्री हुई जिससे राज्य सरकार के खजाने में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से कुल 435 करोड़ रुपये जमा हुए।
नवरात्रि में हर दिन 510 यूनिट्स की रजिस्ट्री
रियल एस्टेट सलाहकार एंजेसी नाइट फ्रैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चले नवरात्रि के नौ दिनों में कुल 4594 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हुई है जबकि बीते वर्ष के नवरात्रि के दौरान कुल 3343 हाउसिंग यूनिट्स की रजिस्ट्री हुई थी।
नवरात्रि के दौरान हर दिन 510 हाउसिंग यूनिट्स की रजिस्ट्री हुई जबकि पिछले साल औसतरन हर दिन 371 यूनिट्स की रजिस्ट्री हुई थी।
नवरात्रि के बाद भी खऱीदारी की बनी रहेगी रफ्तार
नाईट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन शिशिर बैजल ने कहा कि अक्टूबर के पहले 14 दिनों में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का कारोबार शांत पड़ा था। घर खरीदार पितृपक्ष के दौरान प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से कतराते हैं। लेकिन जैसे ही नवरात्रि के त्योहारों की शुरूआत हुई प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में तेज उछाल देखने को मिला है।
महंगे होम लोन के बावजूद हाउसिंग डिमांड जबरदस्त
2022 के नवरात्रि से बेहतर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के आंकड़ा 2023 में देखा गया है। रियल एस्टेट सेक्टर के जानकारों का मानना है कि इस पूरे फेस्टिव सीजन के दौरान प्रॉपर्टी की सेल्स से लेकर रजिस्ट्री के आंकड़े शानदार रहने वाले हैं। महंगे होम लोन और प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल के बावजूद हाउसिंग डिमांड जबरदस्त नजर आ रही है।
2023 में रिकॉर्ड घरों के बिकने की उम्मीद
सीबीआरई के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 2022 के मुकाबले 97 फीसदी ज्यादा हाउसिंग यूनिट्स की बिक्री का अनुमान है। 2022 में कुल 3.12 लाख घर बिके थे।
मुंबई प्रॉपर्टी नवरात्रि उत्सव 2023
दिनांक रजिस्ट्रेशन राजस्व (करोड़ रुपये में)
16 अक्टूबर 712 64
17 अक्टूबर 572 50
18 अक्टूबर 633 58
19 अक्टूबर 686 56
20 अक्टूबर 926 20
21 अक्टूबर 356 126
23 अक्टूबर 709 62
स्त्रोत – राजस्व एवं स्टांप ड्यूटी विभाग, महाराष्ट्र