facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 1,073 स्क्वायर फीट है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं।

Last Updated- March 10, 2025 | 5:47 PM IST
Bollywood Akshay kumar mumbai apartment
बिजनेस स्ट्रैंडर्ड हिन्दी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) ने मुंबई के बोरिवली ईस्ट में स्थित अपना अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है। कुमार ने यह अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस लिहाज से, इसकी कीमत में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 1,073 स्क्वायर फीट है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस लेनदेन पर 26.1 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा। यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर स्क्वायर यार्ड्स द्वारा देखे गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली है। यह सौदा मार्च 2025 में रजिस्टर किया गया।

एक साल में 2,778 संपत्ति बिक्री, 3,887 करोड़ रुपये का कारोबार

यह संपत्ति ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) द्वारा विकसित स्काई सिटी प्रोजेक्ट में स्थित है, जो 25 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक रेडी-टू-मूव-इन रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है, जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं।

स्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के मुताबिक, ओबेरॉय स्काई सिटी में मार्च 2024 से फरवरी 2025 के बीच कुल 208 बिक्री रजिस्ट्रेशन हुए, जिनकी कुल लेनदेन राशि 818 करोड़ रुपये रही। इस प्रोजेक्ट में पुनर्विक्रय (रीसेल) प्रॉपर्टी की औसत कीमत 44,577 रुपये प्रति वर्ग फुट दर्ज की गई।

पिछले एक साल में बोरिवली ईस्ट में कुल 2,778 संपत्ति बिक्री हुईं, जिससे 3,887 करोड़ रुपये का सकल बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ। इस क्षेत्र में औसत प्रॉपर्टी रेट करीब 35,523 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा।

अक्षय के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक का भी है इन्वेस्टमेंट

इसी बिल्डिंग में, जनवरी 2025 में अक्षय कुमार ने एक और अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था। इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मई 2024 में ओबेरॉय स्काई सिटी में कई संपत्तियां खरीदी थीं, जो IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के अनुसार दर्ज हैं।

(प्राची पिसाल के साथ) 

Real Estate कंपनियों के शेयर खरीदने से पहले पढ़ लेना ये Ananlysis

Real Estate Sector से आ रही बड़ी खबर, इन कंपनियों के मर्जर को मिली NCLAT की मंजूरी

जहीर खान- सागरिका घाटगे के लक्जरी अपार्टमेंट के कारपेट एरिया-कीमत से जानें Mumbai Real Estate का हाल

First Published - March 10, 2025 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट