बाजार के 35 फीसदी हिस्से को नए उपभोक्ताओं के जरिये हथियाने के फिराक में जुटी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरुवार को महाराष्ट्र एवं गोवा सर्किल में भी अपनी जीएसएम मोबाईल फोन सेवा की शुरुआत कर दी है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के पहले से ही इस सर्किल में 36.5 लाख उपभोक्ता सीडीएमए सेवा का उपयोग कर रहे हैं और इसके अलावा अन्य जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनियों के उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए आरकॉम ने विविध योजनाओं को अमल में लाया है। सीडीएमए और जीएसएम सेवाएं प्रदान करने वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस देश की पहली सेलफोन प्रदाता कंपनी है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के पश्चिमी क्षेत्र के प्रमुख दिनेश गुलाटी ने संवाददाताओं को बताया, "हम जीएसएम ग्राहकों को विविध योजनाओं के तहत आकर्षित करेंगे। इसके अलावा, हमारी रात के समय में रिलायंस नेटवर्क पर मुफ्त कॉल सेवाओं के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो सकेंगे।"
आइडिया सेल्यूलर और भारती एयरटेल के बाद रिलायंस महाराष्ट्र एवं गोवा सर्किल में मोबाईल फोन सेवा प्रदान करने वाली तीसरी सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी है।
