सास बहू से हिट हुए बालाजी टेलीफिल्म्स और स्टार प्लस की एकता अब खत्म होने जा रही है। दोनों जल्द ही अपनी राहें अलग-अलग करने जा रहे हैं।
स्टार की बालाजी में एशियन ब्रॉडकास्टिंग के जरिये 25.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है, लेकिन अब वह अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच हुए विशेष करार का शायद नवीकरण नहीं होगा।
बालाजी के पास अपने शेयर किसी और कंपनी के हाथों में जाने से रोकने का पहला अधिकार है। लेकिन उसके प्रमोटर स्टार की हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक नहीं हैं। दूसरी ओर स्टार के लिए अपनी हिस्सेदारी किसी और को बेचने की राह खुल गई है। कंपनी इनवेस्टमेंट बैंकरों से संभाव्य खरीदारों की तलाश के लिए बातचीत कर रही है। बालाजी में जितेन्द्र कपूर, शोभा कपूर, तुषार कपूर और रमेश गोपालदास सिप्पी के पास मिलाकर 30.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
स्टार बालाजी के साथ 2004-05 में इस विशेष करार के साथ जुड़ा था, जिसके तहत बालाजी को प्राइम टाइम शो चैनल के लिए बनाने थे। और किसी अन्य हिन्दी आम मनोरंजन चैनल को बालाजी के धारावाहिक उस टाइम बैंड में प्रसारित करने की अनुमति नहीं थी। स्टार ने विशेष टाइम स्लॉट के लिए इन सालों में महंगे दाम दिए हैं, लेकिन बालाजी के धारावाहिकों की रेटिंग बाद में गिराना शुरू हो गई।
धीरे-धीरे स्टार ने बालाजी के धारावाहिकों की अन्य प्रोडक्शंस के साथ बदल लिया, इससे बालाजी पर चैनल की निर्भरता भी कम हो गई। दक्षिणी बाजार में उतरने के लिए स्टार के बालाजी के साथ संयुक्त उपक्रम ने भी कोई खास प्रदर्शन नही दिखाया। ऐसा माना जा रहा है कि स्टार केरल के एक टेलीविजन प्रसारणकर्ता एशियानेट से स्थानीय चैनलों को लॉन्च करने के लिए भी बातचीत कर रहा है।