सीएल रहेजा समूह की इकाई ‘के. रहेजा कॉर्प’ ने देश में वेयरहाउस और लॉजिस्टिक पार्कों की स्थापना के लिए अमेरिकी कंपनी प्रोलोगिस के साथ एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की है।
इस संयुक्त उपक्रम के जरिये रिटेल, ऑटो, ऑटो कलपुर्जे और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अगले तीन वर्षों में 2300 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है। यह संयुक्त उपक्रम अगले तीन वर्षों में 75 लाख वर्ग फुट क्षेत्र और अगले पांच वर्षों में 2.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र विकसित करने की योजना बना रहा है।
फिलहाल इस संयुक्त उपक्रम ने पुणे में 27 एकड़ भूमि खरीदी है और यह मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और पुणे जैसे शहरों में तकरीबन 460 एकड़ भूमि की खरीद के अंतिम चरण में है।
के. रहेजा कॉर्प गु्रप के अध्यक्ष सी. एल. रहेजा ने कहा, ‘भारत में वर्तमान वितरण क्षेत्र का बड़ा हिस्सा पुराने ढर्रे पर कार्य कर रहा है और हमें विश्वास है कि यह भागीदारी यहां उच्च गुणवत्ता वाली लॉजिस्टिक सेवाओं की तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करने में सफल होगी।’उपक्रम के वेयरहाउसों की रेंज 150,000 वर्ग फुट से 300,000 वर्ग फुट होगी और ये कोल्ड हाउस, वितरण केंद्रों से लैस होंगे।
के. रहेजा कॉर्प के इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वास एस. धूमल ने कहा कि इस संयुक्त उपक्रम के जरिये समूह अपनी रिटेल जरूरतों और अन्य रिटेल जरूरतों को पूरा करेगा। के. रहेजा कॉर्प शॉपर्स स्टॉप, इनोर्बिट मॉल, हाइपरसिटी जैसे कई रिटेल उपक्रम चलाता है।
प्रोलोगिस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफरी एच. स्कार्ज ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में प्रोलोगिस ने जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में अपनी जगह बनाने के बाद एशिया में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एशिया के तेज गति से उभरते बाजारों में से एक भारत में अपने कारोबार की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है और हमें विश्वास है कि हम अपने शेयरधारकों के लिए वास्तविक मूल्य दिलाने में सफल रहेंगे और अपने वैश्विक ग्राहकों के लिए नए वेयरहाउस क्षेत्र तक पहुंच उपलब्ध कराएंगे।’
फिलहाल कुल वेयरहाउसिंग बाजार तकरीबन 280 अरब रुपये का है और यह 29 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रहा है। किशोर बियानी के फ्यूचर समूह और महिन्द्रा समूह के महिन्द्रा लॉजिस्टिक्स ने रिटेल और व्यावसायिक ग्राहकों के लिए वेयरहाउस स्थापित करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है।
प्रोलोगिस का कारोबार उत्तरी अमेरिका से लेकर यूरोप और एशिया तक फैला हुआ है। कंपनी उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के 118 बाजारों में सक्रिय है। कंपनी की परिसंपत्ति 1452 अरब रुपये है और यह वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक क्षेत्र के 51.02 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र के दायरे तक अपनी पहुंच बना चुकी है।
सबसे बड़ी संपत्ति कारोबार कंपनियों में से एक मुंबई की के. रहेजा कॉर्प आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट, रिटेल, आतिथ्य के क्षेत्र में पैठ बना चुकी है। वह मुंबई में जेडब्ल्यू मैरियट, मैरियट एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट्स के लिए अमेरिका की आतिथ्य कंपनी मैरियट इंटरनेशनल के साथ गठजोड़ कर चुकी है।