क्विक हील टेक्नोलॉजिज लिमिटेड ने इजराइल के साइबर सुरक्षा स्टार्टअप एल7 डिफेंस में 20 लाख डॉलर का निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। क्विक हील ग्राहकों, कारोबारियों और सरकार को डेटा सुरक्षा एवं आईटी सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है।
एल7 को ऐप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) सुरक्षा और अगली पीढ़ी के वेब ऐप्लिकेशन फायरवॉल (एनजी-डब्ल्यूएएफ) में विशेषज्ञता प्राप्त है। क्विक हील टेक्नोलॉजिज ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान एल7 डिफेंस में 3 लाख डॉलर का निवेश किया था।
एल7 डिफेंस के सह-संस्थापक यिसराइल ग्रॉस ने कहा, ‘हमें क्विक हील के साथ अपने संबंधों को कहीं अधिक मजबूत बनाने और बेहतर बनाने से खुशी हो रही है। यह एक निवेश रणनीतिक है जो हमें अपने तकनीकी नेतृत्व को आगे बढ़ाने, प्रदर्शन को बेहतर करने और बाजार में जागरूकता बढ़ाने में समर्थ बनाएगा।’
क्विक हील के पिछले निवेश के बाद एल7 डिफेंस ने अमेरिका और यूरोप में वित्तीय, दूरसंचार एवं आईटी क्षेत्र के ग्राहकों का अधिग्रहण किया है। यह निवेश दोनों कंपनियों के बीच रणनीतिक तालमेल को बेहतर करेगा। इससे क्विक हील को भारत सहित एपीएसी यानी एशिया प्रशांत और ईएमईए यानी यूरोप, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका में एल7 के प्रमुख उत्पादों को लाने और सेक्वराइट के तहत एंटरप्राज समाधान का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
क्विक हील टेक्नोलॉजिज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी कैलाश कटकर ने कहा, ‘हम हमेशा नए प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी का मूल्यांकन करके निवेश के लिए सही अवसर तलाशते हैं जो हमें अपने ग्राहकों को डिजिटल बदलाव करने में समर्थ बनाता है।’
यह पिछले 18 महीनों में क्विक हील का तीसरा निवेश है। कंपनी ने हाल ही में सिंगापुर स्थित रे प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था।