facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Q2 Results: नायिका, जायडस, नैटको, मिंडा और ओरिएंट का मुनाफा बढ़ा

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में नायिका, जायडस, नैटको, मिंडा और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के मुनाफे में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि, कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से लाभ में उछाल।

Last Updated- November 12, 2024 | 10:28 PM IST
Q2 Results

ब्यूटी ऐंड फैशन ब्रांड नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 67 फीसदी बढ़कर 13 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 7.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी के मुनाफे को इसके ब्यूटी ऐंड फैशन कारोबार के मजबूत राजस्व से बल मिला है। मगर नियामकीय फाइलिंग के अनुसार पिछली तिमाही के 13.6 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर तिमाही में इसके लाभ में गिरावट आई है।

कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व भी एक साल पहले के 1,507 करोड़ रुपये के मुकाबले 24 फीसदी बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में यह 1,746 करोड़ रुपये था।

इस बीच, नायिका का एबिटा भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 29 फीसदी बढ़कर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,037 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 1,859 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,502 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 1,731 करोड़ रुपये था।

जायडस लाइफसाइंसेज का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा

अहमदाबाद की जायडस लाइफसाइंसेज ने सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 800.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 911.2 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 5,237 करोड़ रुपये हो गया। इसमें वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के 4,368 करोड़ रुपये की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही के दौरान समेकित आधार पर कंपनी का एबिटा सालान आधार पर 27.5 प्रतिशत तक बढ़कर 1,461.4 करोड़ रुपये हो गया और एबिटा मार्जिन 27.9 प्रतिश रहा। इसमें वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही की तुलना में 26.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

नैटको फार्मा का शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़ा

नैटको फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 676 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 369 करोड़ रुपये रहा था। नैटको फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 1,031 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये हो गई।

इसमें कहा गया, ‘कंपनी ने फॉर्मूलेशन कारोबार के निर्यात और स्थिर घरेलू औषधि कारोबार के दम पर दूसरी तिमाही में लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की है।’ कंपनी के अनुसार उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 1,393.15 रुपये पर बंद हुआ।

मिंडा कॉरपोरेशन का मुनाफा 25.42 प्रतिशत बढ़ा

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 25.42 प्रतिशत बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया है। मिंडा कॉरपोरेशन ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसका एकीकृत राजस्व 1,290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,196 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल आधार पर 7.9 प्रतिशत की वृद्धि है। मिंडा कॉर्प के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक मिंडा ने कहा, ‘हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि की रफ्तार को बनाए रखा, जो हमारे कारोबारी मॉडल की जुझारू क्षमता को दर्शाता है।’

ओरिएंट टेक्नोलॉजिज ने 15 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

क्लाउड और डेटा प्रबंधन समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजिज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62.52 प्रतिशत बढ़कर 15.05 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 9.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 223.14 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 149.40 करोड़ रुपये से 49.35 प्रतिशत अधिक है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे और राजस्व में क्रमशः 62.17 प्रतिशत और 49.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

First Published - November 12, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट